Bareilly Crime In Hindi: हवलदार को मजाक करना पड़ा भारी ! साथी ने गर्दन पर गोली मार कर दी हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी
बरेली न्यूज़
यूपी के बरेली (Bareilly) से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर सभी के होश उड़ गए दरअसल ड्यूटी कर रहे फौजी हवलदार ने अपने साथी हवलदार की गर्दन पर गोली मार दी, गोली लगते ही हवलदार जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक वीआरएस का कागजी काम पूरा करवाने के लिए देहरादून से आया था. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक उससे मजाक कर रहा था इसलिए उसने उसे गोली मार दी.
साथी हवलदार ने गोली मारकर कर दी हत्या
दिल को दहला देने वाली यह घटना उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की है. यहां छावनी सेवा की गरुण डिवीजन में मेहता गेट के पास कमांडर के रूप में ड्यूटी कर रहे हवलदार रत्ना राजेश देहरादून से वीआरएस लेने के लिए आया था वह ऑफिस जाकर अपना दस्तावेज़ से जुड़े काम करा रहे थे की तभी इस समय हवलदार रत्न राजेश आया और उसने ड्यूटी पर तैनात संतरी बृजलाल की इंसास राइफल छीनकर हवलदार कमल जोशी को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी वही इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कम्प मच गया मृतक हवलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
आर्मी ऑफिसर भी मामले की जांच में जुटे
हिरासत में लिए जाने के बाद आरोपी हवलदार ने बताया कि मृतक उसके साथ मजाक कर रहा था जिसे वह पसंद नहीं आया उसने उसे कई बार मना भी किया बावजूद इसके वह नहीं माना तो उसने उसे गोली मार दी. फिलहाल पुलिस उस आरोपी के द्वारा दिए गए बयान से संतुष्ट नहीं है और इस पूरे मामले की जांच करने के लिए पुलिस, फोरेंसिक जांच टीम और आर्मी के ऑफिसर भी इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.
सीसीटीवी फुटेज से खुल सकते है राज
सेवा के अधिकारियों की माने तो घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे काफी मदद मिल सकती है जिसके लिए सेना के ऑफीसरों ने पुलिस को सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज मुहैया करवाए हैं वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला तो हत्या का ही है लेकिन आरोपी द्वारा दिए गए बयान से वह पूरी तरह से संतुष्ट नहीं है उधर दूसरी तरफ फॉरेंसिक टीम का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आरोपी हवलदार का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है क्योंकि जब उससे पूछताछ की जा रही थी तब वह जवाब भी ठीक तरह नहीं दे रहा था.