Ayodhya Helicopter Service News: राम लला के दर्शन के लिए इन 6 जिलों से शुरू होगी हेलिकॉप्टर सेवा ! जानिए कितना होगा किराया

अयोध्या हेलीकॉप्टर सर्विस

अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर के दर्शन (Ram Mandir Visit) का सभी को बेसब्री से इंतजार है. अब इस खुशी को और दोगुना करने के लिए रामभक्तों (Ram Devotees) व पर्यटकों के लिए योगी सरकार हेलिकॉप्टर (Helicopter) की सेवा शुरू करने जा रही है. यह सेवा 6 शहरों से शुरू की जाएगी.

Ayodhya Helicopter Service News: राम लला के दर्शन के लिए इन 6 जिलों से शुरू होगी हेलिकॉप्टर सेवा ! जानिए कितना होगा किराया
हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होगी, अयोध्या, फोटो साभार सोशल मीडिया

6 जिलो से अयोध्या धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा

अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. नई अयोध्या 22 जनवरी के लिए पूरी तरह से तैयार है. प्रभू राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Pran Pratishtha) का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अयोध्या एक टूरिज़्म प्लेस (Tourism Place) के रूप में जाना जा रहा है. अब मन्दिर निर्माण के बाद यहां देश-विदेश से रामभक्तों (Ram Devotees) का आना लगा रहेगा. जिसके बाद यूपी सरकार ने रामभक्तों व पर्यटकों के लिए इन 6 जिलों से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रही है. जो रामभक्तों और पर्यटकों को हेलिकॉप्टर से अयोध्या बहुत कम समय पर ही पहुंचा देगा. इस हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत लखनऊ से की जाएगी. प्रदेश के 6 जिलों से शुरू होने वाली हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता आपरेटर का चयन किया गया है, जो आपरेशनल माॅडल (Operator Model) पर हेली सर्विसेस की सेवायें प्रदान करेगा. 

इन जिलों में हेलीकॉप्टर सेवा 

अयोध्या दर्शन (Ayodhya Visit) के लिए हेलिकॉप्टर सेवा (Helicopter Service) जिन जिलों से शुरू की जाएगी. उनमें गोरखपुर (Gorakhpur), वाराणसी (Varanasi), लखनऊ (Lucknow), प्रयागराज (Prayagraj), मथुरा (Mathura) और आगरा (Agra) शामिल है. धीरे-धीरे अन्य जिलों पर भी विचार किया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को दी गई है. इस सुविधा के लिए श्रद्धालुओं को पहले से बुकिंग करानी होगी.

प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम (Mukesh Meshram) ने बताया कि सरकार के निर्देश पर प्रदेश के 6 जिलों से अयोध्या दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है. यह सुविधा ऑपरेटर मॉडल पर उपलब्ध करायी जा रही है. इसके साथ ही पूरी अयोध्या राम मंदिर ऐरियल के दर्शन भी कराए जाएंगे. पर्यटकों को एरियल दर्शन करने के लिए सरयू तट (Saryu Tat) स्थित टूरिज्म गेस्ट हाउस के पास बने हैलीपेड पहुँचकर इस सेवा का लाभ ले सकेंगे. यही नहीं इसके तहत मंदिर, हनुमानगढ़ी, सरयू घाट समेत प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों की हवाई सैर भी करायी जाएगी. 

एक हवाई सफर में 5 लोग ही उठा सकेंगे लाभ, क्या है किराया

अब बात आती है कि इस हवाई सफर का समय और किराया (Fare) कितना होने वाला है तो अयोध्या का केवल हवाई सैर का किराया तय किया है, हवाई सैर का अधिकतम समय 15 मिनट रखा गया है. किराया की बात करें तो एक व्यक्ति का किराया 3,539 रुपये निर्धारित किया गया है. एक हवाई सफर में 5 व्यक्ति ही लाभ उठा सकेंगे. इसकी भार सीमा 400 किग्रा है. वहीं एक व्यक्ति 5 किग्रा. सामान के साथ सफर कर सकेगा. इसके अलावा लोग गोरखपुर से अयोध्या धाम (Gorakhpur To Ayodhya Dham) के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भर सकेंगे. यह दूरी 126 किमी. की होेगी, जिसे 40 मिनट में पूरा किया जा सकेगा.

Read More: UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव

इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 11,327 रुपये तय किया गया है. वाराणसी वाले लोग नमो घाट से हेलीकॉप्टर की सेवा का लाभ ले सकेंगे, यह दूरी 160 किमी की होगी, जिसे 55 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 14,159 रुपये तय किया गया है. इसी तरह श्रद्धालु लखनऊ (Lucknow) के रमाबाई से हेलीकॉप्टर की सेवा का लाभ ले सकेंगे, यह दूरी 132 किमी की होगी, जिसे 45 मिनट में पूरा किया जा सकेगा, इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 14,159 रुपये तय किया गया है, जबकि प्रयागराज में टूरिज्म गेस्ट हाउस के पास बने हैलीपैड से हेलीकॉप्टर की सेवा मिलेगी. यह दूरी 157 किमी. की है, जिसे 50 मिनट में पूरा किया जाएगा. इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 14,159 रुपये तय किया गया है.

Read More: UP Fatehpur News: फतेहपुर में गंगा स्नान करने गए तीन युवक डूबे ! दो की हो गई मौ'त, परिजनों में मचा ह'ड़कंप

मथुरा-आगरा का ये किराया (Ayodhya Helicopter Service)

इसके साथ ही मथुरा के बरसाना (Barsana) स्थित गोवर्धन परिक्रमा के पास बने हैलीपेड और आगरा में आगरा एक्सप्रेस वे के पास बने हैलीपेड से सेवा का लाभ उठाया जा सकेगा, यह दूरी 456 किमी. और 440 किमी. की होगी, जिसे 135 मिनट में पूरा किया जाएगा इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 35,399 रुपये तय किया गया है. यह भी साफ कर  प्रदेश के 6 जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा का तय किराया वन-वे है श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम से अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए दोबारा निर्धारित किराया देना होगा.

Read More: UP News In Hindi: यूपी में 88 लाख छात्रों को मिले 1056 करोड़ ! Yogi Adityanath ने टॉपर्स को टैबलेट के साथ 1 लाख दिया नकद

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us