Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Ayodhya Helicopter Service News: राम लला के दर्शन के लिए इन 6 जिलों से शुरू होगी हेलिकॉप्टर सेवा ! जानिए कितना होगा किराया

अयोध्या हेलीकॉप्टर सर्विस

अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर के दर्शन (Ram Mandir Visit) का सभी को बेसब्री से इंतजार है. अब इस खुशी को और दोगुना करने के लिए रामभक्तों (Ram Devotees) व पर्यटकों के लिए योगी सरकार हेलिकॉप्टर (Helicopter) की सेवा शुरू करने जा रही है. यह सेवा 6 शहरों से शुरू की जाएगी.

Ayodhya Helicopter Service News: राम लला के दर्शन के लिए इन 6 जिलों से शुरू होगी हेलिकॉप्टर सेवा ! जानिए कितना होगा किराया
हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होगी, अयोध्या, फोटो साभार सोशल मीडिया
ADVERTISEMENT

6 जिलो से अयोध्या धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा

अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. नई अयोध्या 22 जनवरी के लिए पूरी तरह से तैयार है. प्रभू राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Pran Pratishtha) का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अयोध्या एक टूरिज़्म प्लेस (Tourism Place) के रूप में जाना जा रहा है. अब मन्दिर निर्माण के बाद यहां देश-विदेश से रामभक्तों (Ram Devotees) का आना लगा रहेगा. जिसके बाद यूपी सरकार ने रामभक्तों व पर्यटकों के लिए इन 6 जिलों से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रही है. जो रामभक्तों और पर्यटकों को हेलिकॉप्टर से अयोध्या बहुत कम समय पर ही पहुंचा देगा. इस हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत लखनऊ से की जाएगी. प्रदेश के 6 जिलों से शुरू होने वाली हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता आपरेटर का चयन किया गया है, जो आपरेशनल माॅडल (Operator Model) पर हेली सर्विसेस की सेवायें प्रदान करेगा. 

इन जिलों में हेलीकॉप्टर सेवा 

अयोध्या दर्शन (Ayodhya Visit) के लिए हेलिकॉप्टर सेवा (Helicopter Service) जिन जिलों से शुरू की जाएगी. उनमें गोरखपुर (Gorakhpur), वाराणसी (Varanasi), लखनऊ (Lucknow), प्रयागराज (Prayagraj), मथुरा (Mathura) और आगरा (Agra) शामिल है. धीरे-धीरे अन्य जिलों पर भी विचार किया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को दी गई है. इस सुविधा के लिए श्रद्धालुओं को पहले से बुकिंग करानी होगी.

प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम (Mukesh Meshram) ने बताया कि सरकार के निर्देश पर प्रदेश के 6 जिलों से अयोध्या दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है. यह सुविधा ऑपरेटर मॉडल पर उपलब्ध करायी जा रही है. इसके साथ ही पूरी अयोध्या राम मंदिर ऐरियल के दर्शन भी कराए जाएंगे. पर्यटकों को एरियल दर्शन करने के लिए सरयू तट (Saryu Tat) स्थित टूरिज्म गेस्ट हाउस के पास बने हैलीपेड पहुँचकर इस सेवा का लाभ ले सकेंगे. यही नहीं इसके तहत मंदिर, हनुमानगढ़ी, सरयू घाट समेत प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों की हवाई सैर भी करायी जाएगी. 

एक हवाई सफर में 5 लोग ही उठा सकेंगे लाभ, क्या है किराया

अब बात आती है कि इस हवाई सफर का समय और किराया (Fare) कितना होने वाला है तो अयोध्या का केवल हवाई सैर का किराया तय किया है, हवाई सैर का अधिकतम समय 15 मिनट रखा गया है. किराया की बात करें तो एक व्यक्ति का किराया 3,539 रुपये निर्धारित किया गया है. एक हवाई सफर में 5 व्यक्ति ही लाभ उठा सकेंगे. इसकी भार सीमा 400 किग्रा है. वहीं एक व्यक्ति 5 किग्रा. सामान के साथ सफर कर सकेगा. इसके अलावा लोग गोरखपुर से अयोध्या धाम (Gorakhpur To Ayodhya Dham) के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भर सकेंगे. यह दूरी 126 किमी. की होेगी, जिसे 40 मिनट में पूरा किया जा सकेगा.

Read More: UP Fatehpur News: फतेहपुर में गंगा स्नान करने गए 5 युवक डूबे ! तीन बचे, दो की तलाश, SDRF का सर्च अभियान

इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 11,327 रुपये तय किया गया है. वाराणसी वाले लोग नमो घाट से हेलीकॉप्टर की सेवा का लाभ ले सकेंगे, यह दूरी 160 किमी की होगी, जिसे 55 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 14,159 रुपये तय किया गया है. इसी तरह श्रद्धालु लखनऊ (Lucknow) के रमाबाई से हेलीकॉप्टर की सेवा का लाभ ले सकेंगे, यह दूरी 132 किमी की होगी, जिसे 45 मिनट में पूरा किया जा सकेगा, इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 14,159 रुपये तय किया गया है, जबकि प्रयागराज में टूरिज्म गेस्ट हाउस के पास बने हैलीपैड से हेलीकॉप्टर की सेवा मिलेगी. यह दूरी 157 किमी. की है, जिसे 50 मिनट में पूरा किया जाएगा. इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 14,159 रुपये तय किया गया है.

Read More: Rinku Singh BSA UP: क्रिकेट से क्लासरूम तक ! रिंकू सिंह बनेंगे बेसिक शिक्षा अधिकारी, शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी

मथुरा-आगरा का ये किराया (Ayodhya Helicopter Service)

इसके साथ ही मथुरा के बरसाना (Barsana) स्थित गोवर्धन परिक्रमा के पास बने हैलीपेड और आगरा में आगरा एक्सप्रेस वे के पास बने हैलीपेड से सेवा का लाभ उठाया जा सकेगा, यह दूरी 456 किमी. और 440 किमी. की होगी, जिसे 135 मिनट में पूरा किया जाएगा इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 35,399 रुपये तय किया गया है. यह भी साफ कर  प्रदेश के 6 जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा का तय किराया वन-वे है श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम से अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए दोबारा निर्धारित किराया देना होगा.

Read More: Bank Scam In UP: फतेहपुर के ग्रामीण बैंक में करोड़ों का घोटाला ! शाखा प्रबंधक सहित माता-पिता पर मुकदमा, पुलिस पर भी उठे सवाल

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Rain News: फतेहपुर में 10 मिनट की तेज बारिश ने खोल दी नगर पालिका की पोल, जलभराव से तबाह हुए मोहल्ले Fatehpur Rain News: फतेहपुर में 10 मिनट की तेज बारिश ने खोल दी नगर पालिका की पोल, जलभराव से तबाह हुए मोहल्ले
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर में मंगलवार को महज 10 मिनट की तेज बारिश ने नगर पालिका की व्यवस्थाओं...
आज का राशिफल 2 जुलाई 2025: सिंह और मकर राशि वालों के लिए रहेगा भाग्यशाली दिन, जानें बाकी राशियों का हाल
PM Kisan Nidhi: फतेहपुर में 8773 किसानों की पीएम किसान सम्मान निधि बंद, 53.80 लाख की वसूली का नोटिस
UP Tahsildar Promotion: योगी सरकार ने 63 तहसीलदारों को बना दिया SDM, देखिए पूरी सूची
SSC JE Bharti 2025: एसएससी में जेई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी ! इतने पदों के लिए आवेदन, जानिए अंतिम डेट
Aaj Ka Chandi Ka Bhav 1July 2025: आज चांदी का भाव क्या है? जानिए यूपी के इन शहरों में Sliver Rate Today
Aaj Ka Sone Ka Bhav 1 July 2025: यूपी के इन शहरों में क्या है सोने का भाव? जानिए Gold Rate Today

Follow Us