World Cup 2023 Prediction: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी ! ये 4 टीमें बनाएंगी सेमीफाइनल में जगह
वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में 2 माह का वक्त बचा है.ऐसे में पूर्व दिग्गज ख़िलाडियों के प्रेडिक्शन सामने आने लगे हैं. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने उन 4 टीमों के सेमीफाइनल खेलने की भविष्यवाणी कर दी है.जिसमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल है.पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड को फिलहाल दूर रखा है.
हाईलाइट्स
- पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की वर्ल्ड कप को लेकर भविष्यवाणी
- इन 4 टीमो को बताया खेलेंगी सेमीफाइनल, भारत,आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका
- न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान का नहीं लिया नाम,2 माह पहले से ही शुरू हो गए प्रेडिक्शन
Prediction of former veteran player AB deVilliers : विश्व कप 2023 अक्टूबर में शुरू होने जा रहा है. उससे पहले ही पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों की भविष्यवाणियां वर्ल्ड कप को लेकर सामने आने लगी है.दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने भविष्यवाणी की है,कि इस वर्ल्ड कप में मेजबान टीम को फायदा तो होगा ही लेकिन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और एक टीम जो हमेशा से आगे तक पहुंचती रही लेकिन फाइनल तक का सफर नहीं तय कर पाई.तो चलिए बताते हैं कि चौथी टीम कौन सी है जिसे एबी डिविलियर्स ने अपनी भविष्यवाणी में जगह दी है.
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी की भविष्यवाणी
वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी भारत के पास है. 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है. पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.इस बीच पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप को लेकर भविष्यवाणी की है. दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान एबी डी विलियर्स ने इन चार टीमों को सेमीफाइनल में जगह दी है.
भारत को मिल सकता है लाभ पर ये टीम भी पीछे नहीं
डिविलियर्स ने जिन 4 टीमों के बारे में प्रेडिक्शन किया है.उसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका शामिल है.हालांकि उन्होंने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का नाम नहीं लिया है. एबी डीविलियर्स का मानना है, कि भारत को घरेलू सरज़मीं पर खेलने का फायदा जरूर मिलेगा.2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत जीता था.
दक्षिण अफ्रीका को कम आंकना भूल हो सकती है
ऑस्ट्रेलिया भी कई बार की विश्व विजेता रही है और इंग्लैंड ने 2019 में ही वर्ल्ड कप जीता है.लेकिन दक्षिण अफ्रीका अब तक फाइनल तक का सफर भी तय नहीं कर पाई है.उन्हें इस बार पूरी उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका इस वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर कर सकती है.चौथी टीम उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को शामिल किया है. खैर यह दिग्गज खिलाड़ियों की भविष्यवाणी है.आने वाले समय में जब वर्ल्ड कप शुरू होगा तब अपने आप ही मालूम चल जाएगा कौन सी टीम सेमीफाइनल खेलेगी और कौन सी नहीं.