India T20 World Cup Squad: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान ! ऋषभ पन्त की वापसी, केएल राहुल और गिल नहीं बना पाए जगह

India T20 World Cup
आगामी टी 20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) के लिए बीसीसीआई (Bcci) ने भारतीय टीम (Team India) का एलान (Announced) कर दिया है. इस विश्व कप में मुख्य विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पन्त (Rishabh pant) टीम में जगह बनाने में सफल रहे. जबकि के.एल राहुल और गिल को जगह नहीं दी गयी है. भारतीय टीम की बागडोर कप्तान रोहित शर्मा सम्भालेंगे. हालांकि गिल, रिंकू सिंह, आवेश और खलील अहमद रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में चुने गए हैं. 5 जून को आयरलैंड के विरुद्ध टीम इंडिया पहला मुकाबला खेलेगी.
टी-20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया का एलान, पंत की वापसी
टी20 विश्व कप (T-20 Wc 2024) को लेकर भारतीय टीम के चयन (Selection) का इंतजार मंगलवार को समाप्त हो गया. बीसीसीआई (Bcci) ने वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 wc) में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभालेंगे. जबकि उप कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बनाया गया है.

शिवम दुबे को मिली जगह गिल रिजर्व खिलाड़ियों में
इसके साथ ही शिवम दुबे ने आईपीएल में बेहतर परफार्मेंस के चलते टीम में जगह बनाई है. गेंदबाजी की अगर बात करें तो भारतीय टीम ने तीन स्पिनरों को जगह दी है. जिसमें अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और चहल शामिल हैं. इसके साथ ही फास्ट बॉलर की बात करें तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह टीम का हिस्सा होंगे. हालांकि शुभमन गिल, आवेश खान, खलील अहमद और रिंकू सिंह को रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में चुना गया है.

भारतीय टीम के मुकाबले
भारतीय टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज