Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

India T20 World Cup Squad: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान ! ऋषभ पन्त की वापसी, केएल राहुल और गिल नहीं बना पाए जगह

India T20 World Cup Squad: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान ! ऋषभ पन्त की वापसी, केएल राहुल और गिल नहीं बना पाए जगह
टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान, image credit original source

India T20 World Cup

आगामी टी 20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) के लिए बीसीसीआई (Bcci) ने भारतीय टीम (Team India) का एलान (Announced) कर दिया है. इस विश्व कप में मुख्य विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पन्त (Rishabh pant) टीम में जगह बनाने में सफल रहे. जबकि के.एल राहुल और गिल को जगह नहीं दी गयी है. भारतीय टीम की बागडोर कप्तान रोहित शर्मा सम्भालेंगे. हालांकि गिल, रिंकू सिंह, आवेश और खलील अहमद रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में चुने गए हैं. 5 जून को आयरलैंड के विरुद्ध टीम इंडिया पहला मुकाबला खेलेगी.

टी-20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया का एलान, पंत की वापसी

टी20 विश्व कप (T-20 Wc 2024) को लेकर भारतीय टीम के चयन (Selection) का इंतजार मंगलवार को समाप्त हो गया. बीसीसीआई (Bcci) ने वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 wc) में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभालेंगे. जबकि उप कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बनाया गया है.

इंटरनेशनल क्रिकेट से करीब डेढ़ साल से बाहर चल रहे और आईपीएल में बेहतर परफार्मेंस से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने टीम में जगह बनाई है.इसके साथ ही संजू सैमसन भी टीम का हिस्सा होंगे. जबकि केएल राहुल और शुभमन गिल को जगह नहीं दी गई है. इसके अलावा भारतीय टीम में यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे को भी जगह दी गई है माना जा रहा है रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जयसवाल ओपनिंग कर सकते हैं.

शिवम दुबे को मिली जगह गिल रिजर्व खिलाड़ियों में

इसके साथ ही शिवम दुबे ने आईपीएल में बेहतर परफार्मेंस के चलते टीम में जगह बनाई है. गेंदबाजी की अगर बात करें तो भारतीय टीम ने तीन स्पिनरों को जगह दी है. जिसमें अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और चहल शामिल हैं. इसके साथ ही फास्ट बॉलर की बात करें तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह टीम का हिस्सा होंगे. हालांकि शुभमन गिल, आवेश खान, खलील अहमद और रिंकू सिंह को रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में चुना गया है.

t_20_wc_2024_news
टी 20 वर्ल्ड कप 2024, image credit original source
भारतीय टीम के मुकाबले

T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर कर रहे हैं. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इसके साथ ही 9 जून को भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ अपना अगला मुकाबला खेलेंगे फिर 12 और 15 जून को भारतीय टीम कनाडा और यूएसए के साथ मुकाबला खेलेंगे.

Read More: भारत की बेटियों ने रचा इतिहास: हरमनप्रीत की कप्तानी में टूटा 52 साल का इंतज़ार, शेफाली और दीप्ति बनीं विश्वविजेता

भारतीय टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में लेखपाल आत्महत्या मामले में कानूनगो सहित दो पर मुकदमा. SDM को बचाने के लिए बदली गई तहरीर, शादी के घर मातम Fatehpur News: फतेहपुर में लेखपाल आत्महत्या मामले में कानूनगो सहित दो पर मुकदमा. SDM को बचाने के लिए बदली गई तहरीर, शादी के घर मातम
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में शादी से एक दिन पहले लेखपाल सुधीर कुमार की आत्महत्या मामले में कानूनगो सहित दो...
UP BJP Jila Adhyaksh List: यूपी बीजेपी ने जारी की जिलाध्यक्षों की नई लिस्ट, फतेहपुर में इन्हें मिली कमान
आज का राशिफल 26 नवंबर 2025: भाग्य खुलेगा या बढ़ेगी टेंशन? जानिए आपकी राशि के लिए आज क्या लेकर आया है बुधवार का दिन
Fatehpur News: फतेहपुर में शादी से चंद घंटों पहले लेखपाल ने लगाई फांसी ! इस वजह से अधिकारी बना रहे थे दबाव, मचा हड़कंप
Fatehpur News: जामताड़ा की तरह फतेहपुर बना साइबर क्राइम का गढ़ ! 16 लोगों पर मुकदमा, 3 गिरफ्तार
आज का राशिफल 25 नवंबर 2025: किस्मत का खेल बदलेंगे संकट मोचन ! किसे रहना है सावधान, किसे मिलेगी बड़ी खुशखबरी?
उत्तर प्रदेश में 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश: योगी सरकार ने क्यों बदली छुट्टी की तारीख ! जाने बैंक खुले हैं या बंद 

Follow Us