Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

India Vs Westindies First Test : रविचंद्रन अश्विन की फिरकी में उलझे विंडीज के बल्लेबाज, पहली पारी 150 रन पर सिमटी, भारतीय टीम की सकारात्मक शुरआत

India Vs Westindies First Test : रविचंद्रन अश्विन की फिरकी में उलझे विंडीज के बल्लेबाज, पहली पारी 150 रन पर सिमटी, भारतीय टीम की सकारात्मक शुरआत
अश्विन की फिरकी में नाचे कैरिबियाई बल्लेबाज़

टीम इंडिया के अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की फिरकी ने कैरिबियाई बल्लेबाजों को खूब छकाया. 5 विकेट लेकर अश्विन ने वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम और मध्य क्रम की कमर तोड़ कर रख दी.टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज पहले दिन चाय काल के बाद पूरी टीम 150 रन पर ढेर हो गयी.पहला दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने बिना विकेट खोए 80 रन बना लिए थे.


हाईलाइट्स

  • भारत और वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी 150 पर सिमटी
  • वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी थी बल्लेबाज़ी, अश्विन ने झटके 5 विकेट,जडेजा ने 3
  • पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम बिना विकेट खोए 80 रन बना चुकी थी,यशस्वी और कप्तान रोहित क्

WestIndies whole team was out for 150 : डोमिनिका में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की पहली पारी बुरी तरह लड़खड़ा गयी.भारत के फिरकी गेंदबाजों की बदौलत वेस्टइंडीज की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई.जवाब में भारत ने सकारात्मक शुरुआत करते हुए बिना विकेट खोए 80 रन बना लिए हैं.टीम इंडिया के इरादे स्पष्ट नजर आ रहे हैं, दूसरे दिन के खेल में वह एक बड़ा स्कोर खड़ा करने के इरादे से उतरेगी.

डोमिनिका टेस्ट का पहला दिन रहा भारत के नाम

डोमिनिका में चल रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच का पहला दिन भारत के नाम रहा.वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. उनका यह निर्णय उन्हें ही भारी पड़ गया. टीम इंडिया के अनुभवी फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की फिरकी में कैरेबियाई बल्लेबाज नाचते नजर आए. रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम और बाद में मध्यक्रम को अपनी फिरकी से खूब छकाया.5 विकेट लेकर पूरी टीम की कमर तोड़ दी.उनका साथ रविन्द्र जडेजा ने निभाया.उन्होंने भी 3 विकेट झटके. 

टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी विंडीज की टीम की शुरुआत बेहद खराब

Read More: Who Is Curtis Campher: 5 गेंदों में 5 विकेट लेने वाला कौन है कर्टिस कैंफर? जिसने क्रिकेट में रच दिया इतिहास

वेस्टइंडीज की पारी की शुरुआत कप्तान ब्रेथवेट और तेगनारायण चंद्रपॉल ने की.शुरुआत में तेज गेंदबाजों ने दोनों बल्लेबाजों पर काफी दबाव बनाया तेरहवें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी का जिम्मा अश्विन को दिया. अश्विन ने निराश ना करते हुए तेग नारायण चंद्रपॉल को बोल्ड कर टीम को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद कप्तान ब्रेथवेट भी अश्विन का शिकार बने.

150 पर सिमटी विंडीज, अंतरराष्ट्रीय करियर में अश्विन के 700 विकेट पूरे

लंच के बाद रविंद्र जडेजा ने जोशुआ और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने होल्डर को पवेलियन भेजकर वेस्टइंडीज की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया.अश्विन ने एक बार फिर गेंदबाजी का भार संभालते हुए जोसफ और अथानाज़े को आउट कर अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर के 700 विकेट भी पूरे किए. चाय काल के तुरंत बाद वेस्टइंडीज की पूरी टीम 150 रनों पर सिमट गयी.

 

टीम इंडिया की सकारात्मक शुरुआत, क्रीज पर कप्तान रोहित और यशस्वी मौजूद

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे और अपना पहला टेस्ट खेल रहे युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत सकारात्मक ढंग से की. जहां दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए भारत ने 80 रन बना लिए थे. जिसमें यशस्वी जयसवाल 40 रन पर नाबाद और कप्तान रोहित शर्मा 30 रन पर नाबाद हैं.यशस्वी के शाट्स ने सभी को प्रभावित किया.दूसरे दिन उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. वही कप्तान रोहित शर्मा भी लय में दिखाई दिए.उन पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी.

Related Posts

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर के स्वास्थ्य महकमे में फेरबदल ! डॉ राजेश बने CMS, पीके सिंह को मिली A CMO की जिम्मेदारी Fatehpur News: फतेहपुर के स्वास्थ्य महकमे में फेरबदल ! डॉ राजेश बने CMS, पीके सिंह को मिली A CMO की जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश शासन ने फतेहपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. जिला अस्पताल सदर के रेडियोलॉजिस्ट...
Fatehpur News: फतेहपुर में पलक झपकते ही उड़ा ली 10 हजार की गद्दी ! भीड़ ने जमकर की धुनाई, पुलिस ने पकड़ा
15 सितंबर से बदलेगा UPI का नियम: जानिए क्या है NPCI का फैसल, किन लोगों को होगा इससे फायदा
आज का राशिफल 14 सितंबर 2025: सितारों का बड़ा खेल, कौन चमकेगा और किसकी मुश्किलें बढ़ेंगी
अब अपनी भाषा में देखें दुनिया का मनोरंजन! Google Play और App Store पर लॉन्च हुआ ‘Rochak’ मोबाइल ऐप
Fatehpur News: फतेहपुर के सदर अस्पताल में अवैध वसूली का मामला उजागर, ऑपरेशन के नाम पर प्रसूता से ली गई रिश्वत
Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ. आरके मौर्य ने संभाला पदभार ! जल्द शुरू होगा 300 बेड का अस्पताल

Follow Us