Heath Streak Death: ये कैसा मज़ाक ! जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर निकली FAKE, साथी खिलाड़ी ने दी थी निधन की खबर
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर सामने आने के बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गयी थी. पूर्व दिग्गज और वर्तमान खिलाड़ी श्रद्धांजलि देने लगे.कुछ घण्टे बाद ही उनके निधन की खबर झूठी निकली.साथी गेंदबाज हेनरी ओलंगा ने ही निधन की खबर ट्वीट की और बाद में स्ट्रीक के निधन का ट्वीट हटाते हुए इस खबर को झूठा बताया.और कहा वे स्वस्थ हैं.वहीं लोगों की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई हैं,जिसमें कहा गया कि ये कैसा मजाक था.
हाईलाइट्स
- जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर निकली झूठी
- सोशल मीडिया पर हुई थी निधन की खबर वायरल, क्रिकेट जगत में दौड़ गयी थी शोक की लहर
- साथी खिलाड़ी ओलंगा ने पहले ट्वीट कर निधन की दी सूचना बाद में किया खंडन
The fake news of the death former Zimbabwe captain : जिम्बाब्वे टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं. उनके निधन की सूचना सोशल मीडिया पर ऐसी फैली की दिग्गज खिलाड़ियों ने उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया.अब ऐसे में उनकी गलती क्या है.खास बात यह है कि हीथ स्ट्रीक के साथी खिलाड़ी ने ही फेक निधन की खबर ट्वीट कर दी.उसके बाद स्ट्रीक ने खुद प्रतिक्रिया दी कि मैं स्वस्थ हूँ.आइये आपको बताते हैं कि कौन है जिसने स्ट्रीक की मौत की खबर दी.
हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर निकली झूठी
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान व ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक की बुधवार सुबह निधन की खबर इस कदर सोशल मीडिया पर फैली कि क्रिकेट जगत में श्रद्धान्जलि दी जाने लगी.कुछ घण्टे ही बाद उनके निधन की खबर झूठी निकली.दरअसल साथी बॉलर हेनरी ओलंगा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था,कि दुखद खबर आई है कि हीथ स्ट्रीक अब दूसरी दुनिया से चले गए हैं. जिम्बाब्वे क्रिकेट के महान क्रिकेटर की आत्मा को शांति मिले. आपके साथ खेलना सम्मान की बात रही.इतना कहते ही स्ट्रीक के निधन की खबर आग की तरह फैल गई.
पहले वाले ट्वीट को ओलंगा ने किया डिलीट,लोग कह रहे कैसा मज़ाक था
बाद में ओलंगा ने निधन वाले ट्वीट को डिलीट कर दिया. और फिर नया ट्वीट कर कहा कि, स्ट्रीक जीवित हैं,उनके निधन की खबर काफी तेजी के फैली.मैने अभी उनसे बात की.तीसरे अंपायर ने उन्हें वापस बुला लिया.वह ठीक हैं.इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है.कोई कह रहा है कि ये कैसा मजाक है,कोई कह रहा इस तरह से निधन की खबर फैलाना सही नहीं है.
हीथ स्ट्रीक के क्रिकेट करियर के आंकड़े
49 वर्षीय हीथ स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1993 में पदार्पण किया था.65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेले हैं.ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में बेजोड़ प्रदर्शन करने वाले स्ट्रीक तेज गेंदबाजी के साथ अच्छी बल्लेबाज़ी भी कर लेते थे.बैटिंग के दम पर उन्होंने कई बार अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था.उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो उनका योगदान और आंकड़े कुछ इस तरह से थे.
वनडे और टेस्ट दोनों में बेहतर रहा प्रदर्शन
पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेले.टेस्ट क्रिकेट में कुल 216 विकेट लिए हैं. वनडे क्रिकेट में भी हीथ स्ट्रीक ने 29.82 के औसत से 239 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं बल्ले से हीथ स्ट्रीक ने टेस्ट में 1990 रन जबकि वनडे में 2943 रन दर्ज हैं. स्ट्रीक ने टेस्ट में जहां 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. वनडे में 13 अर्धशतक हैं.स्ट्रीक ने साल 2000 में जिम्बाब्वे क्रिकेट की बागडोर संभाली थी.दोनों फार्मेट में उन्हें कप्तान बनाया गया था.
हीथ स्ट्रीक ने कहा मैं स्वस्थ हूँ
पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक की प्रतिक्रिया सामने आई है.इस खबर को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है,मिड डे को दिए बयान में कहा कि, मैं पूरी तरह से ठीक हूं. मुझे यह खबर सुनकर काफी दुख हुआ है,कि यह खबर बिना किसी प्रमाण के ऐसे फैला दी गई. मेरा मानना है कि जिस भी व्यक्ति ने ऐसा किया है उसे सामने आकर माफी मांगनी चाहिए. स्ट्रीक इस खबर को सुनकर काफी दुखी हुए.