IND vs WI Guyana 2nd T20 : एक बार फ़िर टीम इंडिया ने किया निराश,रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज की शानदार जीत,सीरीज में 2-0 से आगे
गयाना में खेले गए दूसरे टी 20 मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 2 विकेट से हरा दिया. विंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन की आतिशी पारी और पुछल्ले बल्लेबाजों की बदौलत भारत ने दूसरा T20 भी गंवा दिया. विंडीज ने लगातार दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

हाईलाइट्स
- रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज ने दूसरे टी 20 में भारत को 2 विकेट से हराया
- एक बार फिर टीम इंडिया का बेहद खराब प्रदर्शन,पूरन की आतिशी पारी
- सीरीज में वेस्टइंडीज 2-0 से आगे,तिलक वर्मा को छोड़ अन्य बल्लेबाजों ने किया निराश
WestIndies beat India by 2 wickets : पहले मैच की हार का बदला लेने उतरी टीम इंडिया ने यहाँ भी एक बार फिर भारतीय फैंस को निराश किया.दूसरे टी 20 में फिर से एक बार बल्लेबाजो का फ्लॉप शो दिखाई पड़ा.हालांकि मैच में एक दो मोड़ ऐसे भी आये ,जिसमें लगा कि टीम इंडिया ने मैच में मजबूती बना ली है.विंडीज के बल्लेबाज पूरन की शानदार पारी और अंत में 9 वें विकेट के लिए हुसेन और अल्जारी ने बेहतर साझेदारी करते हुए टीम को दूसरी जीत दिलाई.
वेस्टइंडीज की लगातार दूसरी जीत सीरीज में 2-0 से आगे
भारत और वेस्टइंडीज के बीच गयाना में खेले गए, दूसरे T20 मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 2 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई.टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही.गिल और किशन ने पारी की शुरुआत की.गिल 7 रन बनाकर आउट हो गए,जबकि उपकप्तान सूर्यकुमार यादव ने फिर एक बार निराश किया,वे भी 1 रन बनाकर रन आउट हो गए.कुछ देर के लिए किशन और तिलक वर्मा ने पारी को सम्भाला, किशन भी 27 रन बनाकर शेफर्ड का शिकार बने.
तिलक के टी20 करियर का पहला अर्धशतक
तिलक वर्मा ने टी 20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ा, जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल है.तिलक 51 रन बनाकर आउट हुए.सैमसन ने फिर यहां निराश किया और 7 रन पर आउट हुए.कप्तान हार्दिक पण्डया ने टीम के स्कोर को आगे बढाया.24 के स्कोर पर वे भी अपना विकेट गंवा बैठे.पुछल्ले बल्लेबाज विश्नोई और अर्शदीप ने टीम के स्कोर को 150 तक पहुँचाया.इस तरह 20 ओवर में भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए.
निकोलस पूरन की शानदार आतिशी पारी
जवाब में 153 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही.दोनों ही ओपनर और चार्ल्स जल्द आउट होकर पवेलियन चलते बने.जिसके बाद बैटिंग करने उतरे अनुभवी बल्लेबाज निकोलस पूरन ने ग्राउंड के चारो ओर शाट लगाए. पूरन ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए शानदार 67 रन की पारी खेली.जिसमे 4 गगनचुम्बी छक्के शामिल थे.कप्तान पॉवेल 21,हैटमायर 22 टीम के स्कोर को आगे ले गए.इन दोनो के आउट होते ही शेफर्ड और होल्डर भी चलते बने.
वेस्टइंडीज के पुछल्ले बल्लेबाजों ने विंडीज को दिलाई जीत
एक समय भारत मजबूत स्थिति में दिखाई पड़ रहा था. विंडीज के 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन थे और भारत को जीत के लिए 2 विकेट की जरूरत थी. लेकिन अल्ज़ारी जोसेफ 10 और हुसैन 16 रन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम की मेहनत पर पानी फेर दिया.विंडीज ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की. वेस्टइंडीज की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले निकोलस पूरन को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.