Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

क्रिकेट:BCCI पर निकाली युवराज ने भड़ास..कहा-समय आने पर करूंगा बड़ा खुलासा!

क्रिकेट:BCCI पर निकाली युवराज ने भड़ास..कहा-समय आने पर करूंगा बड़ा खुलासा!
फ़ाइल फ़ोटो युवराज सिंह

भारत के दिग्गज क्रिकेट रहे युवराज सिंह अपने सन्यास के बाद पहली बार खुलकर बोले.. उन्होंने बीसीसीआई पर कई सवाल खड़े किए..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।

डेस्क:भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कई बड़ी बातें कहीं हैं।लंबे से टीम से बाहर रहने के चलते आखिरकार कुछ महीनों पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले युवराज सिंह सन्यास के बाद खुलकर बातें की।

युवराज सिंह ने इंटरव्यू में क्या कुछ कहा..?

अपने इंटरव्यू के दौरान युवराज सिंह ने कहा कि उन्होंने क्रिकेट में जो भी मुकाम हासिक किया है वह अपने दम पर किया है। उन्हें क्रिकेट में इस स्थान को हासिल करने के लिए किसी की सिफारिश का सहारा नहीं लेना पड़ा। उन्होंने अपने दम पर क्रिकेट खेला और इस मुकाम को हासिल किया।

उन्होंने कहा कि मैं किसी के दम पर आगे नहीं बढ़ा। संन्यास लेने का फैसला कड़ा था, लेकिन हर खिलाड़ी की जिंदगी में ऐसा पल आता है। उनसे जब पूछा गया कि बीसीसीआइ ने उन्हें मौका क्यों नहीं दिया तो इस पर युवी ने कहा कि इसका सही जवाब भारतीय टीम के कप्तान और बोर्ड से पूछना चाहिए।

टीम इंडिया को अब तक नंबर चार के लिए कोई ठोस बल्लेबाज नहीं मिल पाया है, इस सवाल के जवाब में युवराज ने कहा, मुझे इसका मलाल जरूर है कि कुछ खिलाड़ियों के साथ अच्छा व्यव्हार नहीं हुआ। मैंने जब वापसी की तो 4 या 5 मैचों में मैंने करीब 800 रन बनाकर दिए फिर भी मुझे टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद एक वर्ष तक नंबर चार पर अंबाती रायुडू को आजमाया गया। विश्व कप के पहले एक दौरे पर वो अच्छा नहीं खेले ते उन्हें बाहर कर दिया गया। फिर लोकेश राहुल को चार नंबर पर मौका दिया गया।

इसके बाद दिनेश कार्तिक को आजमाया गया। कार्तिक के बाद रिषभ पंत को लाया गया। मुझे समझ नहीं आता कि भारतीय थिंक टैंक चाहता क्या है। खिलाड़ियों के साथ इस तरह का व्यवहार अच्छा नहीं है इससे उनका आत्मविश्वास डगमगा जाता है। नंबर चार का बल्लेबाज मध्यक्रम के मुख्य बल्लेबाज होता है। अगर दो विकेट जल्दी गिर जाए तो वो स्थिति को संभालता है। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की तरफ से नंबर चार के बल्लेबाज ने बेस्ट स्कोर 48 रन बनाए थे।

युवी ने आगे कहा कि भारतीय टीम को विश्व कप में पता ही नहीं था कि उनका नंबर चार के बल्लेबाज कौन है। ये टीम के सेलेक्शन कमेटी पर जरूर सवाल खड़े करता है। ऐसा तो राज्य की टीम में भी नहीं होता है। अगर आप नंबर चार पर उन खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं जो 6 या 7 पर बल्लेबाजी करते हैं तो उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है। क्या आप हर मैच के लिए रोहित व विराट पर निर्भर रहोगे। आपके पास कोई प्लान नहीं था। ये काफी हैरानी भरा है कि टीम इंडिया नंबर चार के बल्लेबाज की प्लान के ही विश्व कप खेलने चली गई। 

ये भी पढ़े-युवराज सिंह ने की सन्यास की घोषणा!

युवी ने जहीर और सहवाग की विदाई पर कहा कि जब उन्हें मैदान से विदाई नहीं मिली तो उनके सामने तो मेरे आंकड़े कुछ भी नहीं है। मुझे उनके लिए बुरा लगता है क्योंकि वो मैदान से विदाई के हकदार थे। जब युवी से पूछा गया कि वो किस तरह से  अपनी जिंदगी के खुलासे करेंगे तो उन्होंने कहा कि अभी फैसला नहीं किया है कि किस तरह खुलासे करूंगा। मैं निजी तौर पर किसी की आलोचना नहीं करना चाहता हूं। पर कई ऐसी गड़बड़ियां हुई हैं जो सवाल खड़े करती है। सही वक्त पर मैं खुलकर अपनी बातें रखूंगा।

Tags:

Related Posts

Latest News

Gold Silver Rate Today 29 October 2025: सोने-चांदी के रेट हुए धड़ाम ! तीन दिन में इतने गिरे गोल्ड सिल्वर के भाव Gold Silver Rate Today 29 October 2025: सोने-चांदी के रेट हुए धड़ाम ! तीन दिन में इतने गिरे गोल्ड सिल्वर के भाव
धनतेरस के बाद से सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट जारी है. दिल्ली में आज गोल्ड ₹10 सस्ता...
Fatehpur News: फतेहपुर में महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति पर रंगदारी और धमकी का मुकदमा, कोर्ट के आदेश पर एफआईआर 
29 अक्टूबर 2025 का राशिफल: धनु वालों पर बरसेगा भाग्य, कन्या को मिलेगा सच्चा प्यार, मेष को खर्चों से रहना होगा सावधान
तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं! इस जिले में लगेंगे स्पीड मीटर, कटेगा चालान और रद्द होगा लाइसेंस
Gold Silver Price Today 28 October 2025: सोने-चांदी के दाम धड़ाम! ₹1.25 लाख पर आया गोल्ड, ₹1.51 लाख तक गिरी सिल्वर
Accident In Fatehpur: फतेहपुर में मुस्कुराती दोस्ती पर टूटा हादसे का पहाड़ ! उड़े कार के परखच्चे, दो की मौत, एक लड़ रहा जंग
28 अक्टूबर 2025 का राशिफल: मकर को मिलेगी बड़ी सफलता, मिथुन को सताएगा तनाव, जानें बाकी राशियों का हाल

Follow Us