Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर भूलकर भी न करें ये गलतियां ! भोलेनाथ को न करें नाराज़, जान लें इन खास बातों को

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर भूलकर भी न करें ये गलतियां ! भोलेनाथ को न करें नाराज़, जान लें इन खास बातों को
महाशिवरात्रि 2024, image credit original source

महाशिवरात्रि की गलतियां

हमारे हिंदू धर्म (Hindu Religion) में देवों के देव महादेव (Lord Mahadev) के पूजन का बेहद खास महत्व माना जाता है. कहते हैं कि महादेव बड़े दयालु हैं कृपा करने पर आ जाए तो भक्तों के सभी संकट पल भर में दूर कर देते हैं. शंकर जी का सबसे प्रिय दिन महाशिवरात्रि (Mahashivratri) है यह पर्व 8 मार्च 2024 को देशभर में हर्षोल्लास से साथ मनाया जाएगा. इस दिन उपवास (Fast) रखने वाले जातक विधि-विधान से महादेव की पूजा करते हैं. व्रत के दौरान कुछ अहम बातें हैं जिनका पालन करें कुछ ऐसे कार्य है जिन्हें करने से बचें.

महाशिवरात्रि पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं

महाशिवरात्रि का व्रत (Fast Of Mahashivratri) 8 मार्च 2024 को रखा जाएगा. देश भर में महाशिवरात्रि की तैयारी अंतिम चरण पर हैं कहा जाता है कि इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती का विवाह हुआ था. तबसे हर फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. आई आपको बताएंगे कि महाशिवरात्रि के दिन कुछ ऐसे कार्य हैं जिन्हें करने से बचना चाहिए, इस दिन आराध्य भोलेनाथ को नाराज न करें. नियमपूर्वक व्रत-पूजन व ध्यान करें.

ब्रह्मचर्य का पालन करें काले कपड़े न पहनें

खास और पर महाशिवरात्रि पर जो जातक व्रत रख रहे हैं उन्हें विशेष नियम के अनुसार महाशिवरात्रि का व्रत रखना चाहिए. सबसे पहले जरूरी है कि उसे ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. इसके साथ ही दिन व रात में सोना नहीं चाहिए.

विधि-विधान से महादेव की पूजा-अर्चना करनी चाहिए इसके साथ ही महाशिवरात्रि पर इस बात का विशेष ध्यान दें कि जो व्रत है वह तो नियम का पालन करें ही, लेकिन जो व्रत नहीं भी है वह भी पहले सुबह स्नान कर भगवान की पूजा कर ही कुछ ना कुछ ग्रहण करें. खास तौर पर इस दिन काले कपड़े ना पहने क्योंकि पूजन के दौरान काला कपड़ा पहनना शुभ नहीं माना जाता ऐसा करने से धन की हानि भी होती है.

साधारण नमक का न करें सेवन, व्रती दिन और रात्रि में न सोए

उपवास रखने वाले जातकों को फलाहार करना चाहिए यदि कोई नमक खाना चाहता है तो वह सेंधा नमक खा सकता है साधारण नमक का प्रयोग गलती से भी ना करें. इस दिन दाल, चावल या गेहूं से बने खाद्य पदार्थों का सेवन न करें साफ-सुथरे वस्त्र पहनकर व्रत का संकल्प ले. उपवास रखने वाले जातक इस बात का भी ध्यान दें कि वह दिन में ना सोए इसके साथ ही रात में भी ना सोए क्योंकि रात्रि में ही जागरण करना चाहिए और भगवान का ध्यान करना चाहिए अगले सुबह स्नान के बाद पारण करें.

Read More: सिर्फ नाग पंचमी के दिन खुलता है शिव का ये मंदिर ! जानिए क्या होती है त्रिकाल पूजा, रहस्यमयी दर्शन को उमड़ती है भीड़

कुमकुम का टीका न लगाएं शिवलिंग पर

इस बात का विशेष ध्यान दें कि पूजन के समय शिवलिंग पर कभी भी कुमकुम का तिलक ना लगाएं. भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए आप चंदन का टीका लगा सकते हैं हालांकि भक्तजन माता पार्वती और गणेश जी पर कुमकुम का टीका लगाया जा सकता है. टूटे हुए चावल के अक्षत भी भूल कर भी शिवजी पर ना चढ़ाएं इसलिए अक्षत चढ़ाते समय देख लें कि चावल कहीं टूटे तो नहीं है भगवान शिव को भूलकर भी केतकी का फूल और चंपा के फूल न चढ़ाएं. इसके साथ ही अपने गुरु, माता-पिता, पत्नी या पूर्वजों का अपमान ना करें, शराब पीना और दान की हुई चीज वापस लेना भी महापाप माना गया है.

Read More: शारदीय नवरात्रि कलश स्थापना 2025: हाथी पर सवार होकर आ रहीं हैं मां जगदम्बा ! दस दिन रहेगा पर्व, अद्भुद संयोग

Latest News

Jagannath Temple In UP: फतेहपुर में बनेगा प्रदेश का पहला जगन्नाथ मंदिर ! पुरी की तर्ज पर होगा निर्माण, 2 नवंबर को होगा भूमि पूजन Jagannath Temple In UP: फतेहपुर में बनेगा प्रदेश का पहला जगन्नाथ मंदिर ! पुरी की तर्ज पर होगा निर्माण, 2 नवंबर को होगा भूमि पूजन
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में अब श्रद्धालुओं को ओडिशा के जगन्नाथ पुरी जैसा अनुभव मिलेगा. शहर के रामगंज स्थित...
Fatehpur News: फतेहपुर के दो प्रमुख कस्बे बनेंगे नगर पंचायत! शासन को भेजी गई रिपोर्ट, 30 से अधिक गांव होंगे शामिल
Gold Silver Price Today 27 October 2025: सोना-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट, जानें 24 से 14 कैरेट तक के ताजा रेट
Fatehpur News: फतेहपुर में सनसनीखेज हादसा ! छत से गिरा 5 वर्षीय मासूम, पेट के आर-पार हुआ सरिया
आज का राशिफल 27 अक्टूबर 2025: जानें किस राशि के लिए है प्रेम, पैसा और करियर में बड़ा बदलाव
Fatehpur News: फतेहपुर में गूंजी गणेश शंकर विद्यार्थी की विचारधारा ! सच की कलम उठाने वाले उस वीर पत्रकार को दी गई श्रद्धांजलि
Ganesh Shankar Vidyarthi: जब गांधी ने कहा था मुझे विद्यार्थी से ईर्ष्या होती है ! जानिए उस पुरोधा की कहानी जिसने कभी घुटने नहीं टेके

Follow Us