Ayodhya Yogiraj Arun: कैसे एक MBA करने वाला युवक बना प्रख्यात शिल्पकार ! जिसने बना डाली 'राम लला' की भव्य मूर्ति, प्राण-प्रतिष्ठा के लिए हुआ चयन

दुनिया भर के लोगों को अब 22 जनवरी का बड़े ही बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इस दिन रामलला मंदिर (Ram Lala Temple) की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. जिसे लेकर तैयारियां लगभग (Prepration Done) पूरी हो चुकी हैं तो वही इस बीच गर्भ गृह के लिए तैयार कराई गई तीन मूर्तियों में से एक मूर्ति का चयन (Selection) कर लिया गया है. अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कर्नाटक के बहुचर्चित मूर्तिकार अरुण योगीराज (Arun Yogiraj) की मूर्ति का चयन हुआ है. देश के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार योगीराज द्वारा बनाई गई भगवान राम की मूर्ति अयोध्या में स्थापित की जाएगी. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अपने एक्स पर दी है.

Ayodhya Yogiraj Arun: कैसे एक MBA करने वाला युवक बना प्रख्यात शिल्पकार ! जिसने बना डाली 'राम लला' की भव्य मूर्ति, प्राण-प्रतिष्ठा के लिए हुआ चयन
शिल्पकार योगीराज अरुण, फोटो- साभार सोशल मीडिया

शिल्पकार योगी राज के द्वारा बनाई गई मूर्ति का चयन

सालों से विवादों में घिरे अयोध्या राम लला मंदिर (Ayodhya Ram Lala Temple) अब पूरी तरह से बनकर तैयार होने वाला है. इस मंदिर के निर्माण को लेकर देश भर के तमाम लोग अपनी सहभागिता दिखा रहे हैं. इस बीच मशहूर मूर्तिकार योगीराज अरुण (Yogiraj Arun) द्वारा बनाई गई मूर्ति को मंदिर में स्थापित किया जाएगा. अब मंदिर के साथ-साथ मूर्तिकार भी चर्चा में हैं, क्योंकि यह उनके लिए बड़े ही गर्व (Proud) की बात है कि उनके द्वारा बनाई गई मूर्ति को मंदिर में स्थापित किया जाएगा. हालांकि योगिराज अरुण के मुताबिक अभी उन्हें इस बात की आधिकारिक पुष्टि की जानकारी नहीं है.

आखिरकार कौन हैं मूर्तिकार अरुण योगीराज?

आप सभी के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिरकार यह प्रसिद्ध मूर्तिकार कौन हैं, आपको बता दें कि अरुण योगीराज (Arun Yogiraj) प्रसिद्ध मूर्तिकार योगीराज शिल्पी के बेटे हैं वह मैसूर महल के शिल्पकारों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं अरुण के पिता गायत्री और भुवनेश्वरी मंदिर के लिए भी कार्य कर चुके हैं अरुण ने एमबीए (MBA) की पढ़ाई भी की हुई है.

मूर्तिकार परिवार से ताल्लुक रखने की वजह से एमबीए करने के बावजूद उनका मन सिर्फ कला में ही लगता था, जिसके चलते उन्होंने जल्द ही नौकरी छोड़ दी और अपने खानदानी काम में लग गए सबसे पहले उन्होंने मैसुरू के राजा जयचामराजेंद्र वडेयार की 14.5 फुट की सफेद संगमरमर की प्रतिमा, महाराज श्री कृष्णा राज वाडियार चतुर्थ और स्वामी रामकृष्ण परमहंस की सफेद संगमरमर की प्रतिमा भी बना चुके हैं. यही नहीं इंडिया गेट पर लगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को भी उन्होंने ही तराशा हैं.

उनकी इस कलाकारी को देखने के बाद ही उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिस पर वह पूरी तरह से सफल साबित हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से भी उनकी मुलाकात हो चुकी है. अयोध्या में गर्भ गृह के लिए बनाई जाने वाली राम लला की मूर्तियों के लिए तीन शिल्पकारों को मौका दिया गया था. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने एक्स पर पोस्ट करते हुए तस्वीर साफ कर दी है कि गर्भ गृह में योगीराज वाली राम लला की मूर्ति को प्रतिस्थापित किया जाएगा.

Read More: UP News In Hindi: यूपी में 88 लाख छात्रों को मिले 1056 करोड़ ! Yogi Adityanath ने टॉपर्स को टैबलेट के साथ 1 लाख दिया नकद

6 महीने बाद बेटे से मां की होगी मुलाकात 

जैसे ही यह सूचना योगीराज के घर वालों को मिली तो सभी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं मीडिया से बातचीत के दौरान अरुण की मां ने कहा कि वह काफी खुश हैं, कि उनके बेटे को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंप गई है हालांकि बीते 6 महीने से अयोध्या में ही रहकर मूर्ति को अंतिम रूप दे रहे हैं उनका कहना है कि प्राण- प्रतिष्ठा के दिन ही वह भगवान के दर्शन करने के साथ-साथ अपने बेटे से मिलेगी.

Read More: UPSC EPFO APFC Result 2024: फतेहपुर की विप्लवी बनी असिस्टेंट कमिश्नर ! गांव में ख़ुशी की लहर, जानिए लोगों ने क्या कहा

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us