Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Ayodhya Yogiraj Arun: कैसे एक MBA करने वाला युवक बना प्रख्यात शिल्पकार ! जिसने बना डाली 'राम लला' की भव्य मूर्ति, प्राण-प्रतिष्ठा के लिए हुआ चयन

Ayodhya Yogiraj Arun: कैसे एक MBA करने वाला युवक बना प्रख्यात शिल्पकार ! जिसने बना डाली 'राम लला' की भव्य मूर्ति, प्राण-प्रतिष्ठा के लिए हुआ चयन
शिल्पकार योगीराज अरुण, फोटो- साभार सोशल मीडिया

दुनिया भर के लोगों को अब 22 जनवरी का बड़े ही बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इस दिन रामलला मंदिर (Ram Lala Temple) की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. जिसे लेकर तैयारियां लगभग (Prepration Done) पूरी हो चुकी हैं तो वही इस बीच गर्भ गृह के लिए तैयार कराई गई तीन मूर्तियों में से एक मूर्ति का चयन (Selection) कर लिया गया है. अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कर्नाटक के बहुचर्चित मूर्तिकार अरुण योगीराज (Arun Yogiraj) की मूर्ति का चयन हुआ है. देश के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार योगीराज द्वारा बनाई गई भगवान राम की मूर्ति अयोध्या में स्थापित की जाएगी. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अपने एक्स पर दी है.

शिल्पकार योगी राज के द्वारा बनाई गई मूर्ति का चयन

सालों से विवादों में घिरे अयोध्या राम लला मंदिर (Ayodhya Ram Lala Temple) अब पूरी तरह से बनकर तैयार होने वाला है. इस मंदिर के निर्माण को लेकर देश भर के तमाम लोग अपनी सहभागिता दिखा रहे हैं. इस बीच मशहूर मूर्तिकार योगीराज अरुण (Yogiraj Arun) द्वारा बनाई गई मूर्ति को मंदिर में स्थापित किया जाएगा. अब मंदिर के साथ-साथ मूर्तिकार भी चर्चा में हैं, क्योंकि यह उनके लिए बड़े ही गर्व (Proud) की बात है कि उनके द्वारा बनाई गई मूर्ति को मंदिर में स्थापित किया जाएगा. हालांकि योगिराज अरुण के मुताबिक अभी उन्हें इस बात की आधिकारिक पुष्टि की जानकारी नहीं है.

आखिरकार कौन हैं मूर्तिकार अरुण योगीराज?

आप सभी के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिरकार यह प्रसिद्ध मूर्तिकार कौन हैं, आपको बता दें कि अरुण योगीराज (Arun Yogiraj) प्रसिद्ध मूर्तिकार योगीराज शिल्पी के बेटे हैं वह मैसूर महल के शिल्पकारों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं अरुण के पिता गायत्री और भुवनेश्वरी मंदिर के लिए भी कार्य कर चुके हैं अरुण ने एमबीए (MBA) की पढ़ाई भी की हुई है.

मूर्तिकार परिवार से ताल्लुक रखने की वजह से एमबीए करने के बावजूद उनका मन सिर्फ कला में ही लगता था, जिसके चलते उन्होंने जल्द ही नौकरी छोड़ दी और अपने खानदानी काम में लग गए सबसे पहले उन्होंने मैसुरू के राजा जयचामराजेंद्र वडेयार की 14.5 फुट की सफेद संगमरमर की प्रतिमा, महाराज श्री कृष्णा राज वाडियार चतुर्थ और स्वामी रामकृष्ण परमहंस की सफेद संगमरमर की प्रतिमा भी बना चुके हैं. यही नहीं इंडिया गेट पर लगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को भी उन्होंने ही तराशा हैं.

उनकी इस कलाकारी को देखने के बाद ही उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिस पर वह पूरी तरह से सफल साबित हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से भी उनकी मुलाकात हो चुकी है. अयोध्या में गर्भ गृह के लिए बनाई जाने वाली राम लला की मूर्तियों के लिए तीन शिल्पकारों को मौका दिया गया था. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने एक्स पर पोस्ट करते हुए तस्वीर साफ कर दी है कि गर्भ गृह में योगीराज वाली राम लला की मूर्ति को प्रतिस्थापित किया जाएगा.

Read More: Fatehpur KBC News: फतेहपुर के स्टेशन मास्टर हिमांशु शेखर ने बढ़ाया जिले का मान, KBC में जीते 7.5 लाख रुपये

6 महीने बाद बेटे से मां की होगी मुलाकात 

जैसे ही यह सूचना योगीराज के घर वालों को मिली तो सभी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं मीडिया से बातचीत के दौरान अरुण की मां ने कहा कि वह काफी खुश हैं, कि उनके बेटे को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंप गई है हालांकि बीते 6 महीने से अयोध्या में ही रहकर मूर्ति को अंतिम रूप दे रहे हैं उनका कहना है कि प्राण- प्रतिष्ठा के दिन ही वह भगवान के दर्शन करने के साथ-साथ अपने बेटे से मिलेगी.

Read More: कौशांबी में पकड़े गए फतेहपुर के तस्कर: लाखों के गांजे के साथ बाप-बेटे गिरफ्तार ! लंबे समय से कर रहे थे कारोबार

Latest News

Fatehpur News: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से अवैध वसूली करतीं सुपरवाइजर कैमरे में कैद ! दर्ज हुआ मुकदमा, मचा हड़कंप Fatehpur News: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से अवैध वसूली करतीं सुपरवाइजर कैमरे में कैद ! दर्ज हुआ मुकदमा, मचा हड़कंप
फतेहपुर जिले में बाल विकास पुष्टाहार विभाग से जुड़ा भ्रष्टाचार एक बार फिर उजागर हुआ है. बहुआ ब्लॉक के चकसकरन...
आज का राशिफल 21 जनवरी 2026: किस राशि की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, कौन होगा मालामाल, जानिए सभी का दैनिक भाग्यफल
IIT Kanpur News: P.hd छात्र ने हॉस्टल की बिल्डिंग से छलांग लगाकर दी जान
Fatehpur News: फतेहपुर में सामाजिक सेवा बनाम प्रतिष्ठा की जंग ! रक्तदान शिवरों को लेकर संस्थाओं के बीच टकराव
UP News: यूपी रोडवेज में बंपर भर्ती ! आठवीं पास बनेंगे बस ड्राइवर, इस तारीख को लग रहा है रोजगार मेला
Gold Silver Rate In India Today: टूटे सोने और चांदी के रिकॉर्ड, जानें 19 जनवरी 2026 को आपके शहर में क्या हैं ताजा दाम
Indore Odi News: पहली दफा न्यूजीलैंड ने भारत में जीती एकदिवसीय सीरीज़ ! नहीं काम आया विराट का शतक

Follow Us