
UP Weather News: जल्द मिलेगी गर्मी से राहत झमाझम होगी बारिश जान लें weather रिपोर्ट
तेज़ धूप औऱ उमस के चलते पड़ रही भीषण गर्मी से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है।मौसम विभाग की तरफ़ जारी पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो तीन दिनों में प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी. Up weather report fatehpur weather up mausam news
UP Weather News: यूपी के कुछ जिलों में अगले दो तीन दिनों में मध्यम से तेज़ वर्षा के साथ तेज़ गति से हवा चलने का अनुमान है।इसको लेकर सोमवार को मौसम विभाग उत्तर प्रदेश की तरफ़ से ऑरेंज अलर्ट भी घोषित किया गया था।

फतेहपुर के कृषि मौसम वैज्ञानिक सचिन शुक्ला ने बताया कि आगामी पाँच दिनों में (9 से 13 जून) घने बादल छाये रहने के साथ, गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है ,दिनांक 10 जून को सिर्फ बादल ही छाये रहेंगे।अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस , न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।अधिकतम आदृता 92 प्रतिशत और न्यूनतम आदृता 56 प्रतिशत रहने की सम्भावना है।इस दौरान हवा की गति सामान्य से तेज रहेगी तथा हवा की दिशा अधिकतर उत्तर पश्चिमी रहने के आसार है। Fatehpur up news mausam
जिसके चलते उन्होंने सभी किसान को सलाह दी है कि आगामी 4 से 5 दिनो तक सिचाई,बोआई और किसी भी दवा का छिड़काव स्थगित कर दे ,फ़िर उसके बाद मौसम साफ होने पर ही करे।

उन्होंने यह भी बताया कि किसान भाई अपने खेतो की मेड को मजबूत कर ले और अधिकतर वर्षा के जल का संचयन करे, जो आगामी फसलों के लिए बहुत लाभदायक होगा।
