UP Lekhpal Bharti Notification 2022:यूपी में 8085 पदों पर लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी फ़टाफ़ट पढ़ें पूरी जानकारी
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 05 Jan 2022 04:17 PM
- Updated 18 May 2023 12:39 AM
उत्तर प्रदेश में अधिसूचना जारी होने से पहले सरकार ने बहुप्रतीक्षित लेखपाल भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है.पढ़ें पूरी ख़बर. Lekhpal Bharti 2022 latest News
Lekhpal Bharti 2022:यूपी में अधिसूचना जारी होने से पहले सरकार ने बहुप्रतीक्षित लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के तहत राजस्व लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती की जाएगी.Up Lekhpal Bharti 2022
जिसमें, अनारक्षित वर्ग के 3271 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के 1690 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 152 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 2174 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 798 पद शामिल हैं.इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
इस भर्ती के लिए केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने यूपीएसएसएससी की पीईटी (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) दी थी.लेखपाल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग उनके पीईटी 2021 के स्कोर के आधार पर ही की जाएगी.अभ्यर्थियों के पास पीईटी 2021 का वैध स्कोर कार्ड होना जरूरी है.
इस तरह करें आवदेन..
पीईटी पंजीकरण नंबर के साथ अभ्यर्थियों के प्रमाणीकरण के लिए दो विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं.व्यक्तिगत विवरण और ओटीटी के माध्यम से लॉगिन किया जा सकेगा.लॉगिन के बाद पहले भाग में नाम, पता, आरक्षण की श्रेणी, मोबाइल नंबर व ईमेल भरना होगा.इसके साथ ही चरणवार पूरा विवरण जरूरत के आधार पर देना होगा। सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये रखा गया है.क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या एसबीआई के ई-चालान से शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा. Up Lekhpal Bharti 2022
ये भी पढ़ें- PM Modi Rally Cancelled:पीएम मोदी की रैली हो गई रद्द दिल्ली वापस लौटने का फैसला जानें क्या है कारण
ये भी पढ़ें- Corona New Guidelines In UP:यूपी में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी जान लें क्या कुछ बन्द औऱ खुला रहेगा