Fatehpur News:फ़तेहपुर पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क.पोलिंग बूथ पर हुई अराजकता तो नपेंगे सब।

फ़तेहपुर में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह से सतर्क हो गया है।चुनाव के सम्बंध में जिले के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल(IPS Satpal Antil)से ख़ास बातचीत युगान्तर प्रवाह के साथ।(UP Panchayat Chunav 2021 Fatehpur News)
UP Panchayat Chunav 2021 Fatehpur News: फ़तेहपुर में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम दौर पर हैं।कोरोनो के बीच चुनाव होना चुनाव में अराजकता न होना प्रशासन के लिए भी एक टेढ़ी खीर है लेकिन इन सबके बीच शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल(IPS Satpal Antil)ने अपराधियों पर शिकंजा बनाते हुए चुनाव के लिए क्या योजना बनाई है।जानते हैं युगान्तर प्रवाह से ख़ास बातचीत में उन्होंने क्या कहा।

उन्होंने कहा कि चुनाव क्षेत्रों में जहां-जहां भी अराजकतत्व मौजूद हैं उनको चिन्हित करते हुए पाबंद किया जा रहा है साथ ही रेड कार्ड नोटिस नोटिस भी जारी किया जा रहा है। उन्होंने कहा चुनाव क्षेत्रों में बिकने वाली शराब को लेकर प्रशासन पूरी तरह से लगातार छापेमारी कर रहा हैं।शराब माफियाओं को पकड़ा जा रहा है साथ ही उनपर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। किसी भी सूरत में ग्रामीण क्षेत्रों में मिलावटी नकली शराब नहीं बिकने पाएगी।(UP Panchayat Chunav 2021 Fatehpur News)