Fatehpur UP News:मौरंग कारोबारियों में मचा हड़कम्प आज रात 12 बजे तक का मौक़ा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 30 Sep 2021 12:19 PM
- Updated 23 May 2023 08:48 PM
ज़िले में मौरंग डंप किए हुए कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है.डंप से मौरंग बेचने की समय सीमा 30 सितंबर को गुरुवार रात 12 बजे से समाप्त हो जाएगी.जिसके बाद डंप पर पड़ी मौरंग को जिला प्रशासन सीज कर नीलाम करेगा. Fatehpur UP News
Fatehpur UP News: तीस सिंतबर को रात 12 बजे से मौरंग डंपों से मौरंग बेचे जाने की समय सीमा समाप्त हो जाएगी. ज़िले में 34 अधिकृत डंप हैं जिनका लाइसेंस लेकर कारोबारी मौरंग बेच रहे थे. लेकिन गुरुवार रात 12 बजे के बाद इन डंप में शेष बची मौरंग पर जिला प्रशासन का अधिकार हो जाएगा.वह इनको सीज कर नीलामी प्रक्रिया के तहत मौरंग बेच प्राप्त राजस्व को सरकारी कोष में जमा कराएंगे. Fatehpur News
क़रीब 50 फ़ीसदी मौरंग डंपो में शेष..
ज़िले में कुल 34 अधिकृत मौरंग डंप हैं, जिनमें ताजा स्थिति ये है कि ज्यादातर डंपो में अभी क़रीब 30 फ़ीसदी से ज्यादा मौरंग शेष बची है. कई डंप ऐसे हैं जहाँ 60 से 65 फ़ीसदी मौरंग अभी बची है. 30 सितंबर की समय सीमा समाप्त होने में अब मात्र कुछ घण्टो का समय बचा है. इसके बाद डंपो में शेष बची मौरंग पर जिला प्रशासन का नियंत्रण हो जाएगा. प्रशासन सीज कर नीलामी प्रक्रिया से मौरंग बेचेगा जिससे सरकार को लाखों का राजस्व प्राप्त होगा. वहीं कारोबारियों को तगड़ा झटका लग सकता है.
डीएम से मिले थे व्यवसाई..
मौरंग व्यवसाई बुधवार को डीएम अपूर्वा दुबे से मिले थे. औऱ डंम्पों की समय सीमा बढ़ाए जानें का अनुरोध किया था, लेकिन जिलाधिकारी में शासन के दिशा निर्देशों का हवाला देते उनकी मांग को ख़ारिज कर दिया था. Fatehpur News
डीएम अपूर्वा दुबे ने अपने बयान में कहा है कि शासन का दिशा निर्देश है कि 30 सितंबर के बाद डंप से मौरंग नहीं बिकेगी. उसी के क्रम में यहाँ भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. यदि शासन से इस सम्बंध में कोई नई गाइडलाइन आती है तो विचार किया जाएगा फ़िलहाल हम सीज की कार्यवाही कर रहे हैं. Fatehpur Morang News
एक अक्टूबर से खुल रहे हैं घाट..
शासन के निर्देश पर पूरे प्रदेश में एक अक्टूबर से मौरंग घाट खुल रहें हैं. फतेहपुर की बात करें तो यहाँ फिलहाल दो खदानें ही 1 अक्टूबर से शुरू हो पाएगीं इनमें अढ़ावल कम्पोजिट-2 औऱ कोर्रा कनक कम्पोजिट खण्ड शामिल हैं. इन दोनों खदानों की क़िस्त जमा हो चुकी है. शेष सात खदानों के पास फिलहाल ओटीपी नहीं है. जिसके चलते अभी उन खदानों के चालू होने में कुछ औऱ दिन लग सकते हैं. Morang Ghat In Fatehpur
ये भी पढ़ें- Fatehpur Dharmantaran News: फतेहपुर में धर्मांतरण का विदेशी किंग ब्राम्हण लड़की का करा चुका है निक़ाह