Fatehpur News:प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र सिंह का निधन शिक्षा जगत में शोक की लहर
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 31 Dec 2021 09:23 AM
- Updated 16 Sep 2023 07:14 AM
श्री भैरवनाथ इंटर कॉलेज नरैनी के प्रधानाचार्य रहे ज्ञानेंद्र सिंह का गुरुवार रात ह्रदयाघात से निधन हो गया है.मौत की ख़बर से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. Fatehpur Latest News Gyanendra Singh Fatehpur Death Heart Attack
Fatehpur Latest News:फतेहपुर में शिक्षा जगत में अपनी एक विशिष्ट पहचान रखने वाले ज्ञानेंद्र सिंह (63) का गुरुवार रात ह्रदयाघात से निधन हो गया.उनके मौत की खबर से ज़िले में शोक की लहर व्याप्त हो गई है.एक सप्ताह पूर्व वह ह्रदय में दिक्कत की वजह से नासिक के एक अस्पताल में इलाज कराने गए हुए थे.गुरुवार को अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई औऱ हार्ट अटैक से मौत हो गई. Fatehpur Gyanendra singh
हंसवा विकास खण्ड के श्री भैरवनाथ इंटर कॉलेज नरैनी में लंबे समय तक प्रधानाचार्य के पद पर तैनात रहे ज्ञानेंद्र सिंह पिछले वर्ष सेवानिवृत्त हुए थे.लेक़िन इंटर कॉलेज से लगाव के चलते उन्होंने सेवानिवृत्त होने के बाद भी अवैतनिक रूप से एक वर्ष तक विद्यालय में अपनी सेवा दी.Gyanendra Singh Fatehpur Death News
मूल रूप से विजयीपुर विकास खण्ड के जगतपुर लोधौरा गाँव निवासी ज्ञानेंद्र सिंह वर्तमान में शहर के हरिहरगंज क्रासिंग के पास राजेन्द्र नगर में रहते हैं.शिक्षा जगत के साथ साथ वह धार्मिक औऱ सामाजिक कामों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे.
विद्यालय में कराई थी मंदिर की स्थापना..
ज्ञानेंद्र सिंह ने श्री भैरवनाथ इंटर कॉलेज में एक भव्य शिव मंदिर का निर्माण कराया था.हर पूर्णिमा और अमावस्या को मंदिर में 24 घण्टे का अखंड ॐ नमः शिवाय का पाठ होता है.Fatehpur Latest News
ज्ञानेंद्र सिंह की मौत पर उनकी पत्नी और लड़के दीपक सिंह व प्रकाश सिंह का रो रोकर बुरा हाल है.अचानक हुई मौत से परिवारीजनों को गहरा आघात लगा है.
वरिष्ठ पत्रकार प्रेम शंकर अवस्थी ने ज्ञानेंद्र सिंह की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अपने एक सच्चे साथी को खो दिया है.श्री अवस्थी ने बताया कि ज्ञानेंद्र सिंह से 90 के दशक में मुलाक़ात हुई थी.तब से लेकर आज तक उनसे जुड़ाव बना हुआ था.उन्होंने बताया ज्ञानेंद्र सिंह शिक्षा के साथ साथ समाजसेवा औऱ धर्म के कामों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Samachar:फतेहपुर की ऋषिका तिवारी ने लगा दी सफ़लता की 'ऊंची छलांग'
ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh Mausam:बारिश ने बढ़ाई ठंड अब शीतलहर कोहरे औऱ धुंध से होगा नए साल का आगाज़