Fatehpur Murder News:फतेहपुर में कोचिंग आई छात्रा का बेरहमी से क़त्ल सच्चाई जान कांप जाएगी रूह
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 01 Jun 2022 12:18 AM
- Updated 24 Oct 2023 07:06 PM
यूपी के फतेहपुर ज़िले में सोमवार शाम एक छात्रा का हत्यायुक्त शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है.हत्यारों ने छात्रा को बड़े ही बेरहमी से कत्ल किया है.मंगलवार को छात्रा के शव का पोस्टमार्टम हुआ है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Fatehpur Jahanabad Girl Student Murder News
Fatehpur News:फतेहपुर में अपराधियों द्वारा लगातार पुलिस को चुनौती मिल रही है. थरियांव थाना क्षेत्र के बेंती गांव में युवक की हत्या को 24 घण्टे भी नहीं बीते थे कि कानपुर नगर के साढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली फतेहपुर के जहानाबाद में कोचिंग आई एक छात्रा को अगवा कर अज्ञात हमलावरों द्वारा बेरहमी से कत्ल कर शव को जंगल में फेंक दिया गया.
20 साल की युवती का हत्यायुक्त शव मिलने से पूरे इलाक़े में सनसनी फैल गई है.फ़िलहाल पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है लेकिन अब तक पुलिस को मामले में कोई ठोस सबूत हाँथ नहीं लग पाया है.
छात्रा का बड़े ही बेरहमी से हुआ है क़त्ल..
छात्रा की हत्या बड़े ही बेरहमी से की गई है, मंगलवार को पोस्टमार्टम हुआ जिसमें शरीर में 25 चोंट के निशान मिले हैं. गले को चाकू से काटा गया है. शरीर में ब्लेड से भी हमला किया गया है. रेप की आशंका में स्लाइड बनाई गई है.जांच लैब भेजी गई है.
उल्लेखनीय है कि कानपुर नगर के साढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली 20 वर्षीय छात्रा टीईटी (TET) की कोचिंग करने जहानाबाद कस्बे आती थी.रोज की तरह वह सोमवार को भी कोचिंग आई थी लेकिन वहीं से वह लापता हो गई थी. उसका जहानाबाद थाने के खैराबाद गांव के जंगल से शव बरामद हुआ था.
ये भी पढ़ें- Fatehpur News:फतेहपुर शहर के चर्चित रेस्टोरेंट पर क्यों लगा लाखों का जुर्माना
ये भी पढ़ें- Shruti Sharma UPSC Topper:कौन हैं यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की आल इंडिया टॉपर श्रुति शर्मा