Fatehpur Hazi Raza Latest News:पुलिस ने हाजी रजा समेत चार आरोपियों के विरुद्ध दाख़िल की चार्जशीट
भाजपा नेता फैज़ान रिज़वी के साथ मारपीट के आरोप में जेल में बन्द हाजी रजा समेत चार आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने चार्जशीट दाख़िल कर दी है. Fatehpur Hazi Raza Latest News

Fatehpur Hazi Raza News:भाजपा नेता फैज़ान रिज़वी के साथ मारपीट के मामले में जेल में बन्द चल रहे नगर पालिका परिषद फतेहपुर प्रतिनिधि सभासद हाजी रज़ा सहित चार आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने चार्जशीट दाख़िल कर दी है. Fatehpur Latest News
बता दें कि भाजपा नेता फैजान के साथ 22 नवम्बर को सदर अस्पताल चौराहे के पास मारपीट की गई थी.फ़ैज़ान की तहरीर पर चेयरमैन पुत्र व सभासद हाजी रजा, सभासद राहत, जुनैद उर्फ जुन्ना, गुलाम, शमशाद समेत 15-20 के खिलाफ लूट, हत्या का प्रयास, सेवन सीएल एक्ट, गाली गलौज आदि का मुकदमा दर्ज किया गया था. Fatehpur Haji Raza News
घटना के दो दिन बाद हाजी रजा, राहत व शमसाद ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था, इसके पहले जुनैद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.तभी से चारों जेल में बन्द हैं. नामजद गुलाम फ़िलहाल फ़रार है.पुलिस ने अपनी विवेचना के दौरान चेतन यादव का नाम भी प्रकाश में लाई है. पुलिस के मुताबिक फ़रार आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. Fatehpur Haji Raza Case Updates