Fatehpur News: उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य बिजली महोत्सव हसवा में हुआ संपन्न कई उपभोक्ता हुए सम्मानित
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 30 Jul 2022 10:58 PM
- Updated 21 Sep 2023 05:53 PM
आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत केंद्रीय ऊर्जा एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा संचालित उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य 2047 बिजली महोत्सव की श्रृंखला का हसवा ब्लाक में कार्यक्रम संपन्न हुआ.इस अवसर पर कई उपभोक्ताओं को योजना में छूट देते हुए सम्मानित किया गया.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट (Fatehpur Hasva Ujjwal Bharat Ujjwal Bhavishya 2047 Plan Latest News Hindi)
Fatehpur News: उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य 2047 के तहत देशभर में विद्युत क्षेत्र में हुई प्रमुख उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए. 25 जुलाई से 30 जुलाई तक चलने वाले इस कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया. यूपी के फतेहपुर में भी यह कार्यक्रम हसवा ब्लाक में संपन्न हुआ.(Fatehpur Hasva Ujjwal Bharat Ujjwal Bhavishya 2047)
कार्यक्रम में गत वर्षों में विद्युत के क्षेत्र में हुई उपलब्धियों जैसे-वन नेशन वन ग्रिड, रिन्यूवल एनर्जी, कंज्यूमर राइट एवं ग्रामीण विद्युतीकरण पर आधारित शॉर्ट फिल्म दिखाई गईं.साथ ही ऊर्जा पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया गया.
इसके अलावा कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्क्ड़ नाटक व लोकनृत्य आदि का भी आयोजन किया गया. (Fatehpur Hasva Ujjwal Bharat Ujjwal Bhavishya 2047)

सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद बच्चों को उपहार देते जेई नीलेश मिश्रा
बिजली विभाग ने एक मुफ्त योजना में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अपने विभागीय कर्मचारियों के साथ-साथ उन उपभोक्ताओं को भी सम्मानित किया जिन्होंने एकमुफ्त योजना का लाभ उठाते हुए विद्युत विभाग के राजस्व को बढ़ाने में मदद की.

भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा को सम्मानित करते अधिशाषी अभियंता राजमंगल सिंह,NTPC के राजीव त्रिपाठी और श्रीनिवास शर्मा
सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को संपन्न करने के लिए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा हसवा ब्लाक प्रमुख पासवान विकास पासवान ने सरकारी की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा की लोगों को सरकारी योजनाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.
इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम के राज मंगल सिंह एनटीपीसी के नोडल अधिकारी राजीव त्रिपाठी एवं श्रीनिवास शर्मा सहित उपखंड अधिकारी जाहिद सिद्धकी उपखंड अधिकारी दिलीप कुमार, अवर अभियंता नीलेश मिश्रा, प्रमोद कुमार,पीयूष सोनकर,अनिल कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी जय सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपलब्ध रहे.(Fatehpur Hasva Ujjwal Bharat Ujjwal Bhavishya 2047)
ये भी पढ़ें- UPPCL OTS Yojana: बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत ओटीएस स्कीम 15 जुलाई तक बढ़ी
ये भी पढ़ें- Fatehpur News:फतेहपुर शहर के चर्चित रेस्टोरेंट पर क्यों लगा लाखों का जुर्माना