Fatehpur News:हत्या के बाद एफआईआर दर्ज न करने पर हंगामा..पुलिस के रोके जाने पर परिजनों ने किया रोड जाम।
On
फ़तेहपुर(Fatehpur News) में जेसीबी चालक (हेल्फ़र)की मौत के बाद पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज न करने पर परिजन शव को लेकर एसपी के पास जा रहे थे कि तभी राधानगर चौकी के पास पुलिस द्वारा रोके जाने पर परिजनों ने रोड जाम कर हंगामा शुरू कर दिया पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट...
फ़तेहपुर(Fatehpur News):ललौली थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव में शनिवार रात जेसीबी चालक(JCB Driver Helper Murder) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद क्षेत्रीय पुलिस द्वारा मामले में एफआईआर दर्ज न करने पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और शव को ट्रैक्टर से लेकर एसपी के पास जाने लगे। राधानगर चौकी पर पुलिस द्वारा उन्हें रोके जाने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया और रोड जाम कर दी।जानकारी के अनुसार पुलिस ने मृतक के भाई के साथ मारपीट भी की थी।

एसपी ने दो थानाध्यक्षों प रबैठाई जांच।
देर शाम ललौली थाने में लिखी गई एफआईआर।
ईंट भट्ठे में हुई राकेश की मौत के मामले में सोमवार की देर शाम पिता महेश रैदास की तहरीर पर बुलडोजर मालिक फिरदौस, चालक अरबाज़ निवासी ललौली व पप्पू निवासी गाजीपुर पर साजिशन हत्या करने और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
Tags:
Related Posts
Latest News
25 Nov 2025 12:47:46
उत्तर प्रदेश का फतेहपुर जिला इन दिनों जामताड़ा स्टाइल साइबर क्राइम कर रहा है. पुलिस ने गैंग का पर्दाफाश करते...
