UP Teerth Yatra Yojana 2023 : खुशखबरी ! यूपी में तीर्थयात्रा की राह आसान, 12 हज़ार देगी सरकार, ऐसे मिलेगा लाभ
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 12 Jun 2023 10:33 PM
- Updated 02 Oct 2023 01:02 AM
UP Mukhyamantri Teerth Yatra Yojana 2023: श्रमिक परिवारों से जुड़े जो लोग तीर्थयात्रा का प्लान कर रहे हैं और पैसों की कमी की वजह से यात्रा नहीं कर पाते हैं, उन्हें राज्य सरकार ने बड़ी खुशखबरी की सौगात दी है.2022 में श्रवण कुमार श्रमिक परिवार धार्मिक पर्यटन यात्रा योजना के तहत इसकी शुरुआत हुई थी.पात्रता वाले लोगों को सरकार 12 हज़ार रुपये तीर्थयात्रा के लिए देगी.
हाइलाइट्स
यूपी में श्रमिक परिवारों के लिए तीर्थ यात्रा करना होगा आसान
प्रदेश सरकार 12 हज़ार रुपये की देगी आर्थिक मदद
पात्रता दिखाकर आप भी करें तीर्थयात्रा
UP Mukhyamantri Teerth Yatra Yojana 2023 : उत्तर प्रदेश सरकार ने तीर्थ यात्रा के लिए गरीब व श्रमिक परिवारों के लिए एक योजना शुरू की थी जिसका नाम श्रवण कुमार श्रमिक परिवार धार्मिक योजना है. दरअसल खास तौर पर इस स्कीम का उद्देश्य यही है कि तीर्थाटन करने वाले ऐसे श्रमिक परिवार के लोग जो तीर्थयात्रा का प्लान करते हैं लेकिन धन की वजह से जा नहीं पाते.इन्हीं सब बिंदुओं को देखकर राज्य सरकार ने इस स्कीम को लागू किया जिसमें पात्रता परिवार को सरकार तीर्थ यात्रा के लिए आर्थिक मदद देगी.
लाखों लोगों को मिलेगा लाभ
आपको बता दें कि श्रवण कुमार श्रमिक परिवार धार्मिक योजना के तहत गरीब व श्रमिकों के परिवार वाले अब मंदिरों के दर्शन, तीर्थ यात्रा का लाभ उठा सकेंगे. सरकार ने उनकी मुश्किलों को आसान कर दिया है. इस योजना का लाभ सभी धर्मों के पात्रों के परिवार को दिया जाएगा. प्रदेश सरकार की ओर से पात्रता वाले परिवार को तीर्थ यात्रा के लिए सरकार की ओर से 12 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.जिससे वह तीर्थ यात्रा कर सकेंगे.
तीर्थयात्रा कर लें प्रभू दर्शन लाभ
यूपी में लाखों की संख्या में श्रमिको के परिवार रहते हैं. जो मेहनत,मजदूरी करके अपने और परिवार का पेट पाल रहे हैं.ऐसे में सरकार ने इन परिवारों को यह खुशी देकर बड़ा कार्य किया है.श्रवण कुमार श्रमिक परिवार धार्मिक योजना के तहत अब गरीब तबके और श्रमिक परिवार के लोग पात्रता दिखाकर तीर्थ यात्रा करें,मन्दिरों के दर्शन कर पुण्य प्राप्त कर अपने घर की सुख समृद्धि की कामना करें ऐसी सरकार की मंशा है.सरकार हर तरह से ऐसे लोगों की आर्थिक मदद के लिए भी तैयार है.
आवेदन कर लें योजना का लाभ
यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो देर न करें श्रम विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और लाभ ले सकते हैं. हालांकि इस योजना की शुरुआत 2022 में हो चुकी थी.क्योंकि यात्रा का समय जून और जुलाई का ज्यादा रहता है तो अभी से आवेदन कर तीर्थ यात्रा के भागीदार बनें.,
ये भी पढ़ें- Mohali Kanpur Crime : साहब ! पति बेटी पर रखता था गन्दी नियत,इसलिए मार दिया- बेटी संग पकड़ी गई आरोपित महिला
ये भी पढ़ें- NY Cinema In Kanpur: फ़िल्म स्टार अजय देवगन की हुई 'हीर' जाने 57 साल पुराने उस सिनेमा घर की इनसाइड स्टोरी