UP School News: यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल अब इस तारीख़ को खुलेंगे, इस वजह से बढ़ी छुट्टियां
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 25 Jun 2023 05:47 PM
- Updated 11 Sep 2023 12:09 PM
UP School Closed: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों की छुट्टियों को एक बार फिर बढ़ाकर 2 जुलाई तक बंद रहने का आदेश जारी कर दिया गया है. बेसिक शिक्षा के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने इसके लिए प्रदेश के सभी बीएसए को पत्र जारी कर दिया है (Summer Vacations in UP)
हाइलाइट्स
यूपी के बेसिक स्कूलों में 2 जुलाई तक छुट्टी
बेसिक सचिव प्रताप सिंह बघेल ने समस्त जिलों के बीएसए को लिखा पत्र
मान्यता प्राप्त विद्यालय इन छुट्टियों के लिए नहीं होंगे बाध्य
UP School News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बेसिक स्कूलों और बेसिक के अधीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश की अवधि को बढ़ाकर 2 जुलाई कर दिया गया है. आपको बतादें कि पहले 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित था जिसे 26 जून तक बढ़ाया गया था लेकिन माना जा रहा है कि प्रदेश में बढ़ते हीट स्ट्रोक और भीषण गर्मी की वजह से छुट्टियों की अवधि को 2 जुलाई तक कर दिया गया है. अब प्रदेश के सभी बेसिक स्कूल और बेसिक के अधीन मान्यता प्राप्त विद्यालय 3 जुलाई को खुलेंगे.
बेसिक स्कूलों के लिए सचिव ने जारी किया आदेश
प्रदेश में भीषण गर्मी और हीट स्ट्रोक को देखते हुए एक बार फिर स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गई हैं. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने यूपी के समस्त बीएसए को पत्र जारी करते हुए 2 जुलाई तक स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी है. साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि विद्यालय खुलने से पूर्व साफ सफाई, बेहतर पेयजल, बौठने और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए

बेसिक सचिव प्रताप सिंह बघेल द्वारा जारी आदेश
मान्यता प्राप्त विद्यालय इन छुट्टियों के लिए बाध्य नहीं
बेसिक सचिव प्रताप सिंह बघेल ने छुट्टियों के आदेश में ये भी कहा है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में उक्त के सम्बन्ध में विद्यालय प्रबन्ध समिति निर्णय लेने के लिये अधिकृत होगी. इस आदेश के बाद मान्यता प्राप्त विद्यालय स्कूल बंद करने के लिए बाध्य नहीं होंगे.
साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय खुलने से पूर्व समस्त औपचारिकतायें अपने स्तर से पूर्ण करना सुनिश्चित करें, जिससे पठन-पाठन एवं विद्यालय की अन्य गतिविधियां विशेष रूप से मध्यान्ह भोजन पाठ्य पुस्तकों का समुचित वितरण एवं डी०बी०टी (प्रत्यक्ष लाभ प्रत्याहरण) से सम्बन्धित कार्य व अन्य कार्यों का संचालन व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से हो सके.
ये भी पढ़ें- Honey Trap In UP: अंडरकवर IAS बन महिला ने PCS को फंसाया जाल में, फिर हुआ ये