×
विज्ञापन

UP Latest News:वरुण गाँधी ने अब नौजवानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा कही ये बात

विज्ञापन

भाजपा सांसद वरुण गाँधी लगातार अपनी ही पार्टी की सरकारों के खिलाफ हमलावर हैं.पहले किसानों औऱ कृषि कानून के मुद्दे पर लगातार बीजेपी के विरोधी में रहे भाजपा सांसद ने अब बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा है. Varun Gandhi Latest Statement Up Latest News

UP Latest News In Hindi:बीजेपी सांसद वरुण गाँधी इन दिनों पार्टी लाइन से अलग हटकर बयान देने की वजह से चर्चा में रहते हैं.किसान आंदोलन के पक्ष में लगातार बयान देते रहे. वरुण ने कृषि कानूनों का उन्होंने विरोध किया था.बीजेपी से उनकी नाराजगी जगजाहिर हो चुकी है. Up Latest News

विज्ञापन
विज्ञापन

इस बीच गुरुवार को उन्होंने एक बार फ़िर यूपी की योगी सरकार औऱ केंद्र की मोदी सरकार को नौजवानों के मुद्दे पर आड़े हांथो लिया. उनका यह बयान हाल ही में यूपी में पेपर लीक हो जाने से रद्द हुई यूपी टेट की परीक्षा के मद्देनजर आया है.Varun Gandhi New Statement

वरुण गांधी ने कहा कि-'पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो, परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं, फिर किसी घोटाले में रद्द हो.रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान दो साल से परिणामों के इंतज़ार में हैं. सेना में भर्ती का भी वही हाल है.आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान?' Up Latest News

इसके पहले वरुण गांधी ने अपने बयान में कहा था-'कि UPTET परीक्षा पेपर लीक होना लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है.इस दलदल की छोटी मछलियों पर कार्यवाही से काम नहीं चलेगा, उनके राजनैतिक संरक्षक शिक्षा माफियाओं पर कठोर कार्यवाही करे सरकार.क्योंकि अधिकांश शिक्षण संस्थानों के मालिक राजनैतिक रसूख दार हैं, इनपर कार्यवाही कब होगी?'

ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana की आने वाली है अगली क़िस्त हो सकती है डबल

ये भी पढ़ें- Up TET Cancelled:परीक्षा शुरू होने के साथ ही रद्द हो गई यूपी टेट की परीक्षा पेपर हो गया था लीक ताबड़तोड़ गिरफ्तारी


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।