×
विज्ञापन

UP Election 2022 Fatehpur BJP Candidate:फतेहपुर की चार विधानसभा सीटों पर भाजपा ने घोषित किए प्रत्याशी शेष दो सीटें सहयोगी दलों के खाते में गई

विज्ञापन

भाजपा ने शुक्रवार देर शाम 85 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए.107 उम्मीदवारों की पहली बड़ी सूची जारी करने के बाद भाजपा की यह दूसरी बड़ी सूची है.इस सूची में फतेहपुर की चार विधानसभा सीटें भी शामिल हैं.घोषित हुई चारों सीटों पर भाजपा ने वर्तमान विधायकों पर ही भरोसा जताया है.बिंदकी औऱ जहानाबाद पर प्रत्याशी घोषित नहीं हुए हैं. Fatehpur Bjp candidate list 2022

Fatehpur Bjp Candidate 2022:शुक्रवार देर शाम भाजपा ने 85 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए.फतेहपुर सदर सहित ज़िले की चार सीटों पर भी प्रत्याशियों का ऐलान हो गया.घोषित हुई चारो सीटों पर सिटिंग विधायकों पर ही भाजपा ने भरोसा जताया है.सदर से विक्रम सिंह, शाह अयाह से विकास गुप्ता,खागा से कृष्णा पासवान औऱ हुसैनगंज से रणवेंद्र सिंह उर्फ धुन्नी अपना टिकट बचाने में सफल हो गए. Fatehpur BJP Candidate Latest News

विज्ञापन
विज्ञापन

बिंदकी निषाद पार्टी को औऱ जहानाबाद अपना दल के हिस्से में बरकरार..

सजंय निषाद की निषाद पार्टी भाजपा  गठबंधन का हिस्सा है.निषाद पार्टी को बीजेपी ने लगभग 15 सीटें पूरे यूपी में दी हैं.मिल रही जानकारी के अनुसार फतेहपुर की बिंदकी विधानसभा सीट भी निषाद पार्टी के खाते में चली गई है.

उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता व मीडिया पैनलिस्ट प्रशांत पटेल उमराव ने जानकारी देते हुए बताया कि फतेहपुर की बिंदकी विधानसभा सीट निषाद पार्टी के कोटे में चली गई है वहीं जहानाबाद सीट अपना दल के खाते में बरकरार है.

उल्लेखनीय है कि बिंदकी से वर्तमान में बीजेपी के करण सिंह पटेल विधायक हैं. उनके टिकट कटने की चर्चाएं चल रहीं थी.हालांकि पार्टी शीर्ष नेतृत्व की तरफ़ से उन्हें टिकट न काटे जाने का आश्वासन दिया गया था.जिसके बाद से वह लगातार क्षेत्र में प्रचार में जुटे हुए थे.

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बिंदकी विधानसभा से टिकट की मांग कर रहे बीजेपी के ही कई नेता रातों रात निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सजंय निषाद से संपर्क भिड़ाने में जुट गए हैं. Fatehpur Election 2022 News

वहीं जहानाबाद सीट इस बार भी अपना दल के हिस्से में बरकरार है.2017 के विधानसभा चुनाव में भी अनुप्रिया पटेल वाला अपना दल भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था.जहानाबाद सीट से अपना दल के जयकुमार जैकी वर्तमान में विधायक हैं, जो राज्य सरकार में कारागार मंत्री भी हैं. कहा जा रहा है कि जैकी को भी टिकट मिलना तय है.

ये भी पढ़ें- UP Election 2022 BJP Candidate New List Released:बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट.देखें सूची

ये भी पढ़ें- Amar Jawan Jyoti Controversy:पचास सालों से जल रही अमर जवान ज्योति को क्यों 'बुझाया' जा रहा है.मोदी सरकार के फैसले की चौतरफा हो रही आलोचना


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।