Up Board Exam 2024 : यूपी बोर्ड की परीक्षाएं जल्द की जा सकती हैं शुरू ! इस वजह से शेड्यूल में हो सकता है बदलाव
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 04 Aug 2023 07:18 PM
- Updated 15 Sep 2023 08:16 AM
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 2024 में बदलाव किया जा सकता है.माना जा रहा है कि बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के पहले सप्ताह से कराई जा सकती हैं.हाल ही में एमपी में बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है.जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी में भी परीक्षा के टाइम टेबल में परिवर्तन होगा.हालांकि अबतक यूपी बोर्ड की ओर से कोई बयान नहीं जारी किया गया है.
हाइलाइट्स
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 2024 यूपी बोर्ड परीक्षाओं में हो सकता है बदलाव
पिछली वर्ष की अपेक्षा पहले आयोजित की जा सकती है परीक्षा
हालांकि अबतक यूपी बोर्ड का कोई बयान नहीं हुआ है जारी,एमपी में बोर्ड परीक्षाओं का जारी हो गया है शेड्
UP Board exam 2024 may be held earlier than lastyear : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ,माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा पहले आयोजित की जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो स्कूलों में भी जल्द से जल्द सिलेबस को पूरा करना होगा. जिससे परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए रिवीजन व तैयारी करने का समय भी मिल सकेगा. हालांकि अभी यूपी बोर्ड की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया. फिर भी कयास लगाए जा रहे हैं ,कि शायद बोर्ड परीक्षाओं के टाइम टेबल में परिवर्तन किया जाए.
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में शेड्यूल में बदलाव की संभावना,हो सकती हैं पहले आयोजित
मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. हालांकि इस बार तय समय से पहले ऐसे किया गया है. माना जा रहा है कि मार्च-अप्रैल में लोकसभा चुनाव होने है.जिसको लेकर परीक्षाओं को चुनाव से पहले कराना होगा. एमपी के बाद अब यूपी में भी चुनाव के मद्देनजर पिछले वर्ष की अपेक्षा पहले ही परीक्षाओं को कराया जा सकता है. हालांकि यूपी बोर्ड की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
चुनाव में लगती है शिक्षको की ड्यूटी,स्कूलों की पड़ती है जरूरत
माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव इस बार मार्च और अप्रैल के बीच में होने हैं.हालांकि आयोग की तरफ से चुनाव का एलान नहीं हुआ है. दरअसल चुनाव के दौरान स्कूल के शिक्षकों और अन्य स्टाफ की जरूरत पड़ती है. बिना इनके चुनाव सम्भव नहीं है. पोलिंग बूथ और पोलिंग सेंटर्स के लिए भी स्कूलों की जरूरत पड़ती है.ऐसे में अगर उस दरमियां बोर्ड परीक्षाएं हुई तो चुनाव में दिक्कतें आ सकती हैं.
यूपी बोर्ड में 50 लाख परीक्षार्थी लेते हैं हिस्सा
क्योंकि यूपी बोर्ड परीक्षा में करीब 50 लाख विद्यार्थी इस परीक्षा में हिस्सा लेता है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार बोर्ड परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होकर 20 फरवरी तक समाप्त हो जाएगी.हालांकि यूपी बोर्ड प्रयागराज की ओर से अभी कोई ऐसा बयान जारी नहीं किया गया है.फिर भी कयास लगाए जा रहे हैं. एमपी में जारी किये गए बोर्ड परीक्षा शेड्यूल के बाद यूपी में भी स्कूलों में हलचल तेज हो गई हैं. जहां स्कूलों में सबसे बड़ी चुनौती होगी, यदि परीक्षाएं जल्दी होती हैं तो स्कूलों को जल्द से जल्द बच्चों का सिलेबस पूरा करना होगा. जिससे छात्र छात्राओं को रिवीजन करने का समय मिल सके.
ये भी पढ़ें- Jatoli Shiv Temple : हिमाचल के सोलन में है एशिया का सबसे ऊंचा शिव मन्दिर,पत्थरों से निकलती है डमरू जैसी आवाज
ये भी पढ़ें- Si Shot Dead In Firozabad : सरेशाम बीच रास्ते बदमाशों ने दरोगा पर दागी एक के बाद एक गोलियां,मौत