UP BJP President:स्वत्रंत देव की जगह अब कौन होगा यूपी बीजेपी अध्यक्ष ये नाम चर्चा में
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 27 Mar 2022 10:49 AM
- Updated 28 Nov 2023 01:13 AM
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के कैबिनेट मंत्री बन जाने के बाद भाजपा ने नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए क़वायद तेज़ कर दी है.ये बीजेपी नेता इस पद के लिए रेस में बताए जा रहें हैं. UP BJP President After swatantra Dev Singh
Lucknow News:बीजेपी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद एक बार फिर से नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए बीजेपी में चर्चा तेज हो गई है.क्योंकि बीजेपी ने यह नियम बना रखा है एक व्यक्ति एक ही पद की जिम्मेदारी उठाएगा.अब स्वंतत्र देव सिंह जब योगी सरकार 2.0 में कैबिनेट मंत्री बन गए हैं तो उन्हें प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ेगा.ऐसे में इस पद पर किसी अन्य नेता की ताजपोशी होगी. UP Bjp President
ये नेता अध्यक्ष पद की रेस में..
दरअसल, इस बार योगी सरकार से 22 मंत्रियों को बाहर किया गया है.इसमें उपमुख्यमंत्री रहे डा. दिनेश शर्मा, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा जैसे ब्राह्मण चेहरे भी शामिल हैं.वहीं मिशन-2024 को ध्यान में रखते हुए संगठन को भी खासी तरजीह मिली है.प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत में योगदान के लिए कैबिनेट मंत्री पद से नवाजा गया है.भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबीरानी मौर्य अब काबीना मंत्री बन गई हैं.प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह व एके शर्मा, प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर अब सरकार का हिस्सा बन चुके हैं.ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप भी मंत्री बने हैं.
ऐसे में संगठन में नए चेहरों का आना तय है. सबकी निगाहें फिलहाल इस बात पर हैं कि भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष अब कौन होगा? जहां तक इस पद के लिए संभावित नामों का सवाल है तो ऐसे कई नाम हैं.दिनेश शर्मा हों या श्रीकांत शर्मा दोनों को ही राष्ट्रीय स्तर पर संगठन में काम करने का अनुभव है.प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर इनके अलावा दो सांसदों के नाम हैं.इसमें प्रदेश महामंत्री और कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक तथा बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी शामिल हैं.द्विवेदी के पास फिलहाल बिहार का प्रभार है.
संगठन स्तर पर भी कई नाम इस दौड़ में हैं, जिनमें प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक और बृजबहादुर शर्मा के नाम शामिल हैं.इनके पास संगठन का लंबा अनुभव भी है.इन सबके अलावा कोई नया और चौंकाने वाला नाम भी सामने आ सकता है.
ये भी पढ़ें- UP Free Ration Yojana:योगी कैबिनेट का फैसला बढ़ाई गई मुफ़्त राशन योजना की अवधि
ये भी पढ़ें- Brajesh Pathak:कभी मायावती के ख़ास रहे ब्रजेश पाठक का बीजेपी में यूं बढ़ता गया कद.मिला Deputy CM का पद