Sadhvi Niranjan Jyoti : मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में पहुँचीं केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति घायल
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 11 Oct 2022 10:58 PM
- Updated 25 May 2023 11:13 PM
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सैफई पहुँचीं थीं, वहीं भीड़ में धक्का लगने से गिर गईं औऱ घायल हो गईं. Sadhvi Niranjan Jyoti Injured News In Hindi
Sadhvi Niranjan Jyoti Injured : केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मंगलवार को मुलायम सिंह यादव ( Mulayam Singh Yadav ) के अंतिम संस्कार में शामिल होने के सैफई पहुँचीं थीं, वहीं चबूतरे से गिरकर घायल हो गईं, उनके एक हाँथ में फैक्चर हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साध्वी उसी चबूतरे में वरिष्ठ नेताओं के साथ मौजूद थीं, जहाँ 'नेताजी' के शव का अंतिम संस्कार होना था. उसी दौरान जब शव मंच से उस चबूतरे की ओर लाया जा रहा था, भीड़ अचानक इधर उधर होने लगी, इसी बीच साध्वी भी धक्का मुक्की में चबूतरे से नीचे गिर पड़ी.कुछ औऱ नेता भी उनके ऊपर जा गिरे.
थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी जैसे माहौल हो गया. साध्वी उठकर खड़ी हुईं, लेकिन उनके बाएं कोहनी में भयंकर दर्द शुरु हो गया, उन्होंने थोड़ी देर रुककर अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) से मुलाक़ात की, उन्हें सांत्वना दी औऱ वहां से सीधे जिला अस्पताल इटावा पहुँचीं.
हाँथ में प्लास्टर चढ़ा..
इटावा के जिला अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम ने सीएमएस डॉ. एमएम आर्या की देखरेख में साध्वी का इलाज किया. जांच रिपोर्ट में हाँथ में फ़ैक्चर की पुष्टि हुई है.कच्चा प्लास्टर डॉक्टरों ने चढ़ा दिया है. बेहतर इलाज़ के लिए साध्वी इटावा से ही दिल्ली के लिए निकल गईं.बताया जा रहा है कि बुधवार को दिल्ली एम्स में साध्वी हाँथ का ट्रीटमेंट कराएंगी.
फतेहपुर में शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल थीं साध्वी..
मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने से पहले साध्वी मंगलवार को ही अपने संसदीय क्षेत्र फतेहपुर में शहीद पैरा कमांडो शुभम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल थीं. यहां सैनिक को केंद्रीय मंत्री की अगुवाई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई थी. साध्वी दोपहर बाद फतेहपुर से सड़क मार्ग द्वारा सैफई पहुँचीं थीं.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Para Commando Shubham Singh : दोआबा के लाल को नम आँखों से दी गई अंतिम विदाई उमड़ा जनसैलाब
ये भी पढ़ें- यादों में मुलायम सिंह : पत्रकार हितैषी रहे 'नेताजी' को वरिष्ठ पत्रकारों ने इस तरह किया याद
ये भी पढ़ें- Rain In Fatehpur : फतेहपुर में मकान गिरने से पूरा परिवार मलबे में दबा एक की मौत