×
विज्ञापन

Murder In Kanpur Ghatampur : घाटमपुर अपडेट- मृतक की हुई शिनाख़्त, तीन दिन बाद जानी थी युवक की बारात,दो को लिया हिरासत में

विज्ञापन

कानपुर के घाटमपुर में युवक का प्राइवेट अंग काटकर नृशंस हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया ,काफी देर शिनाख्त में जुटी पुलिस ने आखिरकार मृतक युवक की शिनाख्त इटर्रा गांव के मजरा मोहनपुर परमेंद्र के रुप में की. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है.

हाइलाइट्स

कानपुर के घाटमपुर के तरगांव में युवक की हत्या कर फेंका गया था शव

मृतक की इटर्रा गांव निवासी परमेंद्र के रुप में हुई शिनाख्त,तीन दिन बाद थी युवक की शादी
पुलिस ने रिस्तेदारो को उठाया पूछताछ के लिए

Two taken into custody in the murder of a youngman : घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के तरगांव में बीते दिन 27 वर्षीय युवक का शव खेत में पड़ा मिला था,शव के आसपास मृतक का प्राइवेट अंग भी कटा हुआ पाया गया तब जाकर जानकारी हुई की युवक की हत्या कर यहां फेंका गया है, शिनाख्त में उलझी पुलिस ने मृतक की पहचान परमेन्द्र शंखवार मोहनपुर के रूप में की, पुलिस ने आगे की तफ्तीश में अहम सुराग मिले जिनकी बदौलत दो लोगों को हिरासत में लिया है.

 

विज्ञापन
विज्ञापन

ताऊ के बेटे के साथ निकला था परमेन्द्र

जानकारी के मुताबिक मोहनपुर इटर्रा गांव निवासी परमेन्द्र शंखवार अपनी बुआ के घर मे रहता था, तीन दिन बाद युवक की  बारात फतेहपुर मलवां आढ़ेना गोपालपुर जाने वाली थी, लेकिन क्या पता था कि ये हो जाएगा,परमेन्द्र के पिता और माता का पहले ही देहान्त हो चुका था तबसे उसकी देखभाल बुआ कर रही थीं,

कुछ दिन बाद वह अपने ताऊ प्रताप नारायण के साथ रहने लगा, 11 जून को परमेंद्र की शादी थी,लेकिन परमेन्द्र शादी के तीन दिन पहले ही उसकी हत्या कर शव को तरगांव गांव के खेत मे फेंक दिया गया, इतना ही नहीं हत्यारों में बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या की उसका प्राईवेट अंग भी काट डाला था,पुलिस को घटनास्थल से चाकू भी बरामद हुआ था,शरीर पर चोट के निशान भी मिले,खेत मे देसी शराब की बोतल और दो ग्लास भी बरामद हुए,

जिसपर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो कुछ अहम सुराग हाथ लगे परमेन्द्र की होने वाली मंगेतर के भाई के बताया कि कल परमेन्द्र की बहन से बात हुई थी,जिसमे उसने किसी को बांस बेचने की बात बताई थी रात में ताऊ के बेटे पीयूष के साथ उसी से रुपये लेने आया था,उन्हें इतना ही पता था ,फिलहाल घटना के बाद से ताऊ के लड़के गायब है ताऊ समेत अन्य लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस ने ये कहा

एसीपी दिनेश शुक्ला ने बताया कि परमेन्द्र ताऊ के लड़के के साथ निकला था,घटना के बाद से ताऊ का लड़का गायब है, काल डिटेल खंगाली जा रही है,जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat Police Crime: रक्षक ही बन गए भक्षक, भोगनीपुर इंस्पेक्टर ने तीन पुलिसकर्मियों सहित व्यापारी से लूट ली 50 किलो चांदी

ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: मंदबुद्धि नाबालिग लड़की को पड़ोसी युवक बनाता रहा हवस का शिकार, पहले 20 फिर 50 देकर हुआ फरार

ये भी पढ़ें- Up summer Vacation 2023 : राज्य सरकार ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की बढ़ाई अवधि,अब 26 जून तक अवकाश


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।