Kanpur News : बीयर लदा ट्रक पलटा,लोगों में लूट की मची होड़,पुलिस ने सम्भाला
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 06 Jun 2023 10:12 PM
- Updated 17 Oct 2023 08:50 AM
कानपुर में बियर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया,ट्रक पलटने पर बियर भी कैरेट से नीचे जा गिरी,जहां मौजूद लोगों ने झोले में भरना भी शुरू कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को अलग किया, वही ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित है.
हाइलाइट्स
कानपुर के चौबेपुर में बीयर से लदा ट्रक पलटा
अनियंत्रित होकर हाइवे के पास पलटा ,लोगों में मची बियर केन लूट की होड़,
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को वहां से हटवाया
Truck full of beer overturned in Chaubepur : कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र स्थित बाइपास के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटा , बताया जा रहा यह ट्रक बियर से लदा हुआ था, और अलीगढ़ से उन्नाव की ओर जा रहा था तभी हाइवे के पास यह हादसा हुआ इस दौरान ट्रक में मौजूद ड्राइवर व कंडक्टर दोनों फंस गए उधर नीचे बिखरी बीयर की केन लूटने में लोगों की होड़ मची रही.
बियर देखते ही लूटने लगे लोग
जानकारी के मुताबिक चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बियर से लदा ट्रक अलीगढ़ से उन्नाव की ओर जा रहा था तभी बाइपास हाइवे पर अचानक अपनी दिशा खो बैठा और अनियंत्रित होकर नीचे झाड़ियों में जा गिरा, गनीमत रही कि हादसे के वक्त ट्रक के आसपास कोई नहीं था वही ट्रक नीचे गिरने पर तेज धमाका हुआ तो लोग दौड़े मौके पर भारी ग्रामीणों की भीड़ जुट गई
इस दौरान ट्रक में लदी भारी मात्रा में बियर की केन भी नीचे झाड़ियों में गिरी, बियर को देख ग्रामीणों में मानो ख़ुशी की लहर दौड़ गई और लूट मच गई, जबतक पुलिस आती तबतक राहगीर व ग्रामीण में बियर लूट की होड़ मच गई ,जबकि ट्रक ड्राइवर व कंडक्टर को किसी ने निकालना मुनासिब नहीं समझा,मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को वहां से हटवाया और ट्रक के पास खड़ी हो गई जिससे कोई लूट न कर सके.मालिक को सूचना दी गई जिसके बाद माल को दूसरे ट्रक में शिफ्ट कर रवाना किया गया.ट्रक चालक और कंडक्टर दोनों सुरक्षित है.
ये भी पढ़ें- Up Deputy Cm Meeting : समीक्षा बैठक में आख़िर क्यों खफा हुए डिप्टी सीएम ,जानिए
ये भी पढ़ें- Brajesh Pathak In Kanpur : कानपुर में बोले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, विपक्ष के गठबंधन का कोई जनाधार नहीं