Kanpur Crime : कानपुर के ग्वालटोली में 15 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या से फैली सनसनी
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 05 Jun 2023 11:14 PM
- Updated 30 Sep 2023 05:57 AM
kanpur Gwaltoli News: कानपुर में गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर शहर गूंज उठा, जहां मामूली कहासुनी के बीच दबंगों ने 15 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी, हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है.
हाइलाइट्स
कानपुर के ग्वालटोली क्षेत्र में किशोर की गोली मारकर हत्या से हड़कम्प
सूचना पर भारी पुलिस बल मौजूद जुटा जांच में
बताया जा रहा किशोर का हुआ था झगड़ा,अन्य बिंदुओ पर भी की जा रही जांच
Teenager shot dead in Gwaltoli area : कानपुर के ग्वालटोली क्षेत्र स्थित खलासी लाइन में सोमवार रात को कुछ युवकों ने 15 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए, बीते दिन मृतक किशोर का कुछ लड़कों से झगड़ा हुआ था जिसके बाद आज यह घटना कारित की गई.फिलहाल मौके पर फारेंसिक समेत पुलिस बल मौजूद है और जांच शुरू कर दी गई है.
हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं
कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थित खलासी लाइन में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब ग्वालटोली के रहने वाले सीताराम पांडे के 15 वर्षीय पुत्र सत्यम की गोली मार कर हत्या कर दी गयी गोली की तड़तड़ाहट की गूंज से क्षेत्र में सनसनी फैल गई जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस शव को लेकर उर्सला अस्पताल पहुची ,जहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया,
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फिलहाल अभी तक ये साफ नही हो सका है कि सत्यम के ऊपर गोली किसने चलाई और क्यों चलाई है कुछ लोगों का कहना है कि बीते दिन किसी बात पर सत्यम का झगड़ा हुआ था फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
एडीसीपी सेंट्रल आरती सिंह ने बताया कि 15 वर्षीय किशोर को गोली लगी है जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है इस मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस घटना के हर एंगल पर कार्य करते हुए आरोपितों की तलाश की जा रही है.