कानपुर ग्रीनपार्क स्टेडियम न्यूज़ : अच्छी खबर-ग्रीनपार्क स्टेडियम को मिल सकती है ये सौगात, आप भी जानिए
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 12 May 2023 10:51 AM
- Updated 05 Jun 2023 04:40 PM
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जबसे अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल टूर्नामेंट होने लगे हैं तबसे कहीं न कहीं कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम को इसका खामियाजा भुगतना जरूर पड़ रहा है,वहीं अब कानपुरवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है जिसमें उम्मीद जताई जा रही है कि ग्रीनपार्क में दर्शक क्षमता बढ़ाकर यहां पर भी इकाना की तरह आईपीएल और टी 20 मैचों का दर्शक लुत्फ उठा सकेंगे.
हाइलाइट्स
कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में दर्शक क्षमता बढ़ेगी
डीएम ने अपर मुख्य सचिव खेल को लिखा पत्र
इकाना की तरह दर्शक दीर्घाओं पर दिया गया जोर
Spectator capacity may increase in Kanpur's Greenpark Stadium : कानपुर का ग्रीनपार्क स्टेडियम अब जल्द नए कलेवर में दिख सकता है लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जिस तरह की दर्शक क्षमता है उसका खामियाजा कहीं न कहीं ग्रीनपार्क को भुगतना पड़ रहा है ,फिर भी अब प्रशासन ने ग्रीनपार्क स्टेडियम में दर्शक क्षमता बढ़ाने के लिए अपर मुख्य सचिव खेल को पत्र लिखकर स्टेडियम को फिर से मैच में वापस लाने का संकेत दिया है.
दर्शक क्षमता बढ़ने से मैच मिलने की खुलेगी राह
बात की जाए ग्रीनपार्क स्टेडियम की तो अबतक यहां दर्शक क्षमता करीब 27 हज़ार है हालांकि समय समय पर जब मैच हुए तो ग्रीनपार्क की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया जिसका नतीजा ये रहा कि यहां बीते वर्ष भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मिला. लेकिन टी 20 और आईपीएल मैचों से अभी वंचित है क्योंकि इकाना स्टेडियम अपने आप में भारी संख्या में दर्शक क्षमता से भरा हुआ है ,ऐसा कहा जा सकता है ग्रीनपार्क से मैच छिनने का कारण दर्शक क्षमता है, कानपुर डीएम विशाख जी ने दर्शक क्षमता बढ़ाए जाने को लेकर अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल को चिट्ठी लिखी है.
दर्शक दीर्घाओं का इकाना की तर्ज पर किया जाएगा विस्तार
इस पत्र में स्टेडियम की दर्शक क्षमता बढ़ाये जाने और 6 दीर्घाओं को डबल स्टोरी और कवर्ड करने पर खास जोर दिया गया है, यदि ये हो जाता है तो पूरी उम्मीद है कि दर्शकों की क्षमता बढ़ेगी. आज आईपीएल टूर्नामेंट के लिए बड़े स्टेडियम का चुनाव किया जाता है क्योंकि वहां दर्शक क्षमता 50 हज़ार या उससे ज्यादा होती है,इकाना में डबल स्टोरी दर्शक दीर्घाएं कवर्ड है, कुछ ऐसी ही सोच के साथ ग्रीनपार्क में आगे ये टूर्नामेंट हो जिसके लिए जिला प्रशासन प्रयास में जुटा है.यदि ऐसा हुआ तो जल्द ही कानपुर को भी आईपीएल टूर्नामेंट मैच मिलने की पूरी सम्भावना बन सकती है.
ये भी पढ़ें- कानपुर ग्रीनपार्क स्टेडियम न्यूज़ : अच्छी खबर-ग्रीनपार्क स्टेडियम को मिल सकती है ये सौगात, आप भी जानिए
ये भी पढ़ें- कानपुर मतदान प्रतिशत : दूसरे चरण के चुनाव में कानपुर साबित हुआ फिसड्डी, वोटिंग प्रतिशत को लेकर दिखी मायूसी
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime News : कानपुर में युवक का खौफ़नाक कदम-बेटी की हत्या कर पत्नी की काटी नाक,फिर मौत को लगाया गले