Road Accident In Kanpur : रफ़्तार का कहर,घर के बाहर चारपाई पर लेटे पिता-पुत्री को अनियंत्रित डंफर ने रौंदा, एक की मौत से कोहराम
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 16 Jun 2023 11:32 AM
- Updated 18 Sep 2023 07:48 AM
कानपुर में एक बार फिर रफ्तार का कहर दिखाई दिया. जब तेज रफ्तार डम्फर अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा. जिसकी चपेट में बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज फरार डम्फर चालक की तलाश शुरू की.
हाइलाइट्स
घाटमपुर में रफ्तार का कहर, जहांगीराबाद में अनियंत्रित डंफर घुसा घर में
चारपाई पर बाहर लेते पिता-पुत्री को रौंदा,पुत्री की हुई मौत
घटना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को भेजा पोस्टमार्टम, फरार चालक की तलाश जारी
Uncontrolled dumper entered the house : कानपुर -हमीरपुर रोड पर आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबरे सामने आती है. शुक्रवार को सुबह एक बार फिर यहां रफ्तार का कहर दिखाई दिया. तेज रफ्तार अनियंत्रित हुआ डम्फर अचानक एक घर मे जा घुसा और बाहर् चारपाई पर सो रहे पिता और पुत्री को अपनी चपेट में ले लिया जिसमे मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पिता घायल है जिनका इलाज किया जा रहा है.
जहांगीराबाद गांव के घर में घुसा डम्फर
घाटमपुर के जहांगीराबाद गांव में शुक्रवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब कानपुर की ओर से आ रहा तेज रफ्तार डम्फर अनियंत्रित होकर एक घर मे जा घुसा और इसकी चपेट में चारपाई पर बाहर सो रहे पिता और पुत्री आ गए.
डम्फर के टकराने पर मची चीत्कार
बताया जा रहा कि जहांगीराबाद निवासी सरताज अपनी पुत्री हुमैरा के साथ घर के बाहर चारपाई पर लेटे हुए थे. तभी कानपुर की ओर से आ रहा तेज रफ्तार डंफर अनियंत्रित हो गया और विपरीत दिशा में जाकर एक घर मे जा घुसा,इस दौरान घर के बाहर चारपाई पर लेटे सरताज और उसकी पुत्री को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई जबकि सरताज गम्भीर रुप से घायल हो गया.
डंफर चालक फरार
आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने एक घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह डम्फर के पास फंसे पिता और पुत्री को निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां पुत्री को मृत घोषित कर दिया गया जबकि पिता का इलाज किया जा रहा है. डंपर चालक घटना के बाद से फरार है पुलिस इस मामले में आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है.उधर बच्ची की मौत की सूचना पर परिजनों का हाल बेहाल है.
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime News: कब्रिस्तान में मिला महिला का रक्तरंजित शव, देवर पर हत्या का आरोप