Road Accident In Fatehpur : फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसा 8 लोगों की मौत कई घायल
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 16 May 2023 05:26 PM
- Updated 03 Jun 2023 01:51 AM
फतेहपुर के जहानाबाद थाना क्षेत्र के चिल्ली मोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसा इतना भयावह था की टैंपो के परखच्चे उड़ गए हैं
हाइलाइट्स
फतेहपुर के जहानाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा आठ लोगों की मौके पर मौत
फतेहपुर के जहानाबाद थाना क्षेत्र के चिल्ली मोड़ में हुआ हादसा
फतेहपुर में टैंपो और टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत मूसानगर की ओर से आ रहा था परिवार
Road Accident In Fatehpur Jahanabad: यूपी के फतेहपुर में सड़क हादसे में टैंपो सवार आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं. मामला जहानाबाद थाना क्षेत्र के चिल्ली मोड़ का बताया जा रहा है जहां मंगलवार दोपहर बाद विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर ने अनियंत्रित होकर टैंपो को टक्कर मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जहानाबाद के चिल्ली मोड़ के पास भयानक हादसा (Road Accident In Fatehpur)
फतेहपुर के जहानाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर करीब दो से तीन बजे के बीच ऑटो सवार 14 लोग जिसमें बच्चे महिलाएं और पुरुष शामिल हैं मूसानगर की ओर से आ रहे थे जहानाबाद क्षेत्र के चिल्ली मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर से ऑटो की जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे 8 लोगों की मौके पर मौत हो जबकि जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयावह था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और चारो ओर चीख पुकार का मंजर छा गया. हादसे में कई बच्चे महिलाएं और पुरुष शामिल हैं जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक टैंकर चालक मौके से फरार हो गया है पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है साथ ही टैंकर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या (Fatehpur Road Accident)
जहानाबाद के चिल्ली मोड़ के पास हुए हादसे में आठ लोगों की मौत की संख्या बढ़ सकती है जानकारों के अनुसार मौके पर नव लोगों की मौत की बात कही जा रही है लेकिन कई लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल है. आपको बतादें कि घटना का मंज़र काफी भयानक था और अभी भी इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है जैसे ही इसकी जानकारी मिलती है उसको अपडेट किया जाएगा
ये भी पढ़ें- Fatehpur Jahanabad Accident: फतेहपुर के जहानाबाद में 9 लोगों की मौत पीएम सीएम ने जताया दुःख
ये भी पढ़ें- Fatehpur Crime News: फतेहपुर में दिनदहाड़े व्यापारी को गोली मारकर बदमाशों ने की लाखों की लूट
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime News : जयमाल के दौरान दूल्हे की इस डिमांड से चौंक गई दुल्हन,लौट गई बारात
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime News : कानपुर में शोहदे का युवती से छेड़खानी करना पड़ा भारी,बीच चौराहे लोगों ने मुंडवाया सर