×
विज्ञापन

Prabal Revolver Launch In Kanpur : आकर्षक लुक और शानदार फीचर से लैस देश की सबसे मारक दूरी क्षमता वाली रिवॉल्वर 'प्रबल' हुई लांच, जानिए क्या है खासियत

विज्ञापन

देश की पहली लंबी मारक दूरी क्षमता वाली साइड स्विंग सिलिंडर से लैस 'प्रबल' रिवाल्वर को एडवांस वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (AWEIL)की कानपुर इकाई स्माल आर्म्स फैक्ट्री ने निर्माण किया है.जिसे लांच कर दिया गया है.यह रिवाल्वर अन्य रिवाल्वर की तुलना में बेहद आकर्षक और हल्की है.और इसकी कीमत आम लोगों के लिए 1 लाख 40 हज़ार रुपये रखी गयी है.इसकी बुकिंग 21 अगस्त से शुरू हो जाएगी.महिलाएं भी इस रिवाल्वर का प्रयोग आसानी से कर सकती हैं.

हाइलाइट्स

देश की पहली लंबी मारक दूरी क्षमता से लैस रिवॉल्वर प्रबल बनकर तैयार

स्मॉल आर्म्स फेक्ट्री में किया गया लांच,aweil कम्पनी ने किया है निर्माण
आकर्षक लुक और शानदार फीचर, साइड स्विंग सिलेंडर से है लैस

Prabal revolver launched by Small Arms Factory : कानपुर की चर्चा देश और दुनिया में रहती है.यहां के आर्म्स फैक्ट्री में बने असलहों की कोने-कोने में हमेशा ही चर्चा बनी रहती हैं.अब AWEIL की कानपुर इकाई ने आधुनिक प्रबल रिवाल्वर तैयार की है.जिसकी लांचिंग कर दी गई है.लोगों में इसे खास पसंद किया जा रहा है.इस रिवाल्वर का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.चलिए बताते है इस खास रिवाल्वर के बारे में कि कितनी मारक क्षमता है,कितना वजन है और क्या खासियत है..

 

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रबल रिवॉल्वर हुई लांच, 21 अगस्त से बुकिंग शुरू

कानपुर के सरकारी स्वामित्व वाली कम्पनी एडवांस्ड वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड ने प्रबल रिवाल्वर का निर्माण किया है.इसे स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री में लांच कर दिया गया है.21 अगस्त से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी.अब शस्त्र लाइसेंस धारक वाले लोग इसे खरीद सकते हैं.क्योंकि पिछले प्रहार रिवाल्वर की तुलना में यह मॉडल अत्यंत शानदार है.

50 मीटर मारक क्षमता और साइड स्विंग सिलिंडर से लैस 

प्रबल रिवाल्वर अन्य रिवाल्वरों की अपेक्षा हल्की और सबसे ज्यादा मारक दूरी क्षमता वाली होगी. यह देश की पहली ऐसी रिवाल्वर है,जिसका ट्रिगर सॉफ्ट है और मारक क्षमता 50 मीटर है.32 बोर की हल्की रिवॉल्वर प्रबल बेहद आकर्षक भी है.इसकी खूबियां ये हैं कि यह साइड स्विंग सिलिंडर से लैस है.लांग रेंज वाली भारत निर्मित है.वर्तमान में सभी रिवाल्वरों की मारक क्षमता 20 मीटर है,जबकि प्रबल की 50 मीटर होगी.यदि इसमें कारतूस नहीं लगाते हैं तो इसका वजन 700 ग्राम होगा.बैरल 76 मिमी का है.लंबाई 177.6 मिमी. है.माइनस 30 डिग्री तापमान से लेकर 55 डिग्री तापमान पर भी इसका शानदार प्रदर्शन है.पानी या कीचड़ में भी गिरने पर चलाने में कोई समस्या नहीं आएगी.

महिलाएं भी इस रिवाल्वर का आसानी से कर सकेंगी प्रयोग

प्रबल रिवाल्वर का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.लांच होने के बाद इसकी बुकिंग भी 21 अगस्त से शुरू हो जाएगी.यानी इंतज़ार लोगों का खत्म हुआ.शस्त्र लाइसेंस वाले लोग जिन्हें असलहों का शौक रहता है, यह रिवाल्वर अन्य रिवाल्वरों की तुलना में कम दाम में उपलब्ध है.यह भी कह सकते हैं कि इस रिवाल्वर का महिलाएं भी आसानी से प्रयोग कर सकती है.क्योंकि हल्की होने के साथ इसका ट्रिगर भी साफ्ट है ,प्रबल का ट्रिगर लोड 6 किलो है.वुडेन ग्रिप लगाई गई है.इसे वे अपनी सुरक्षा की दृष्टि से अपने हैंड बैग में भी रख सकती हैं.

प्रबल की इतनी होगी कीमत

इस रिवॉल्वर की कीमत भी कुछ इस प्रकार तय की गई है.यह डीलरों को 1,26,000 रुपए में दी जाएगी.आम लोगों के लिए यह रिवॉल्वर 1,40,000 रुपये में मिल सकेगी.जिससे रिवॉल्वर के सरफेस पर सेरिकोटेड कोटिंग की गई है,जो इसे बेहद आकर्षक बनाती है.फिलहाल लांचिंग के बाद इसे शस्त्र लाइसेंस धारक ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं,और ऑफ़लाइन भी ले सकते हैं.

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- Nagchandreshwar Mandir: साल में केवल Nag Panchami के दिन ही खुलता है नागचंद्रेश्वर का कपाट ! दुर्लभ होते हैं दर्शन, दूर होता है काल सर्प योग

ये भी पढ़ें- Nag Panchami 2023: नाग पंचमी गुड़िया कब है ! सोमवार को बन रहा है दुर्लभ शुभ संयोग जानिए शुभ मुहूर्त और कहानी

ये भी पढ़ें- Fatehpur News: फतेहपुर जीआरपी SO सहित पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड ! कानपुर एसी कोच में टीटीई से आपस में जमकर हुई मारपीट


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।