×
विज्ञापन

Kanpur Dehat Police Loot Case : कानपुर देहात पुलिस चांदी लूट मामले में इंस्पेक्टर,दरोगा व हेड कांस्टेबल टर्मिनेट

विज्ञापन

कानपुर देहात में पुलिस द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर व्यापारी से 50 किलो की हुई चांदी की लूट मामले में पुलिस ने शामिल इंस्पेक्टर अजय पाल,दरोगा चिंतन, हेड कांस्टेबल राम शंकर यादव को बर्खास्त कर दिया है.इस लूटकांड में इंपेक्टर समेत 7 जेल में बंद हैं.

हाइलाइट्स

कानपुर देहात पुलिस के द्वारा हुई 50 किलो चांदी लूट मामले में कांस्टेबल बर्खास्त

इंस्पेक्टर, दरोगा समेत 7 लोग है जेल में बंद
व्यापारी से बुंदेलखंड एक्स्प्रेसवे पर पुलिसकर्मियो ने की थी लूट

Kanpur Dehat Police Chandi Loot Case : कानपुर देहात पुलिस की किरकिरी के लिए खुद इनकी पुलिस जिम्मेदार थी, भोगनीपुर थाने के इंस्पेक्टर समेत दरोगा व कांस्टेबल ने जिस तरह से योजनाबद्ध तरह से बाँदा के व्यापारी के साथ बुंदेलखंड एक्स्प्रेसवे पर कार रुकवाकर 50 किलो चांदी लूटी जिसके बाद कानपुर देहात पुलिस पर बड़े सवाल उठे, इस मामले में व्यापारी की शिकायत पर इस लूटकांड का पर्दाफाश हुआ जिसमें लुटेरे पुलिसकर्मी निकले जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

विज्ञापन
विज्ञापन

इंस्पेक्टर, दरोगा व हेडकांस्टेबल हुए बर्खास्त (Kanpur Dehat Police Loot Case)

औरैया सीमा पर बुंदेलखंड एक्स्प्रेसवे पर बीते दिनों कानपुर देहात की भोगनीपुर थाने के पुलिसकर्मियो के द्वारा व्यापारी से 50 किलो की चांदी लूट के मामले में पुलिस ने इंस्पेक्टर अजय पाल कठेरिया,दरोगा चिंतन,हेड कांस्टेबल राम शंकर यादव को गिरफ्तार कर सभी को निलंबित कर जेल भेज दिया गया था.वहीं अब पुलिस प्रशासन ने इंस्पेक्टर अजय पाल, दरोगा चिंतन कौशिक और हेड कांस्टेबल राम शंकर यादव को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है.

योजनाबद्ध तरह से की गई लूट (Kanpur Dehat Police Loot Case)

गौरतलब है कि कानपुर देहा त की भोगनीपुर पुलिस ने बाँदा के रहने व्यापारी मनीष सोनी जो बुंदेलखंड एक्स्प्रेसवे से आगरा जा रहे थे,व्यापारी मनीष के यहां काम करने वालेसंजय टोपी जिसे मनीष ने काफी पहले निकाल दिया था ,उसी खुन्नस में उसने अपने दोस्त रफत से सम्पर्क किया और मुख़बरी करते हुए यह लूट की पुलिस के साथ साजिश रची थी.औरैया सीमा पर स्कार्पियो में सवार पुलिस कर्मियों ने व्यापारी की कार को रोका और रखी 50 किलो की चांदी लूट ली थी.

यह घटना एक पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई तब इस बात का खुलासा हुआ कि इस लूटकांड में पुलिस का हाथ है, एसपी औरैया व एसपी कानपुर देहात ने भोगनीपुर इंस्पेक्टर अजय पाल के क्वार्टर पर छापा मारा और वहां से लूटी हुई 50 किलो की चांदी बरामद की. साथ ही इसके बाद दरोगा ,हेड कांस्टेबल समेत,हमीरपुर के जमालुद्दीन पठान, बांदा के संजय चिकवा उर्फ संजय टोपी, मुठनी थाना बिंवार जनपद हमीरपुर के रफत खान व उसके वहीं के साथी राकेश को गिरफ्तार कर सभी को जेल भेज दिया गया था.

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- Human Trafficking In Kanpur : मानव तस्कर गिरोह ने सुरेश को दी थीं कड़ी यातनाएं,जानिए फिर क्या हुआ

ये भी पढ़ें- Earthquake In Delhi-NCR : दिल्ली एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में Bhukamp के झटके, दोपहर डेढ़ बजे हिलने लगी धरती, जम्मू कश्मीर रहा केंद्र

ये भी पढ़ें- Up Weather Forecast : यूपी के इन शहरों में येलो अलर्ट, अभी मानूसन के लिए करना पड़ेगा इंतजार-जानिए कब आएगा मानसून


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।