Kanpur Dehat Crime : हाइवे पर रुकने वाले वाहनों को टारगेट कर ऐसे चुराते थे डीज़ल-पेट्रोल,3 धरे गए
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 14 Jun 2023 12:05 PM
- Updated 17 Sep 2023 10:17 PM
हाइवे पर रुकने वाले वाहनों को शातिराना अंदाज में पहले खराब करते और फिर मदद की बात कहकर वाहनों से डीज़ल-पेट्रोल चोरी कर फैक्ट्रियों में बेंच कर मुंह मांगी रकम समेटने वाले गिरोह को कानपुर देहात की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.उनके पास से टंकियों में भरा हुआ डीजल व पेट्रोल समेत उपकरण व नगदी बरामद की है.
हाइलाइट्स
हाइवे पर रुकने वाले वाहनों से चुरा रहे थे डीजल-पेट्रोल
कानपुर देहात के रनियां में पकड़े गए 3 डीज़ल चोर
शातिराना ढंग से डीजल और पेट्रोल चोरी कर बेंचते थे तेल,मिलती थी मोटी रकम
Used to steal diesel from vehicles stopping : शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शातिर अब हाइवे पर छोटे और बड़े वाहनों को टारगेट कर रहे हैं. ऐसी घटनाएं हाइवे पर लगातार सामने आ रही हैं. एक गिरोह तेजी से हाइवे पर रुकने वाले वाहनो को रोककर उनकी चंपत लगाने में जुटा हुआ है.इस गैंग का चोरी का तरीका बड़ा अनोखा है.हाइवे पर रुकने वाले वाहनों को खराब कर और इन वाहनों से पेट्रोल और डीज़ल चोरी कर फ़रार हो जाया करते थे.पुलिस ने गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
हाइवे पर वाहनों से ऐसे चुराते थे डीजल-पेट्रोल
कानपुर देहात का रनियां क्षेत्र एक इंडस्ट्रियल एरिया है ,यहां फैक्ट्रियों की तादाद ज्यादा है. रनियां पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर हाइवे पर रुकने वाले वाहनों से डीजल व पेट्रोल चोरी करने वाले गिरोह के तीन ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जो अनोखे अंदाज से हाइवे पर अपने शिकार को तलाश करते थे.
ये चोर बड़े शातिराना ढंग से बड़े वाहनों या छोटे वाहनों से डीजल या पेट्रोल निकाल कर भाग जाते थे ,इन शातिरों का चोरी करने का तरीका कुछ ऐसा था पहले ये हाइवे पर रुकने वाले वाहनों को मौका देखकर किसी तरह खराब कर देते थे और फिर गाड़ी सही करने की मदद के बहाने गाड़ी से तेल भर कर गायब हो जाते थे.
इतना ही नहीं पैसों की लालच में चोरी किये हुए तेल को बड़े पैमाने पर इकट्ठा कर फैक्ट्रियों में बेंच कर मुंह मांगी रकम वसूलते थे, यह गिरोह अकेला नहीं बल्कि एक साथ टीम बनाकर काम कर वारदातों को अंजाम दे रहा था.
क्षेत्राधिकारी ने क्या बताया
कानपुर देहात अकबरपुर के क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक गिरोह हाइवे पर रुकने वाले वाहनो से पेट्रिलियम उत्पाद चोरी कर उसे बेंचने का काम कर रहा है.जिसके बाद रनियां पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए हाइवे पर इस तरह तेल और डीजल निकलने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं इनके अन्य साथियों के लिए पूछताछ की जा रही है इन सभी को रनिया थाना क्षेत्र से एक कोल्ड स्टोरेज के पास से गिरफ्तार किया है जहां ये चोरी की योजना बना रहे थे. इनके पास से एक मैजिक गाड़ी ,1लाख 80 हजार रुपए व 1200 लीटर अवैध डीजल और कुछ उपकरण बरामद किए हैं.इन पर कार्यवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Up Weather News : यूपी में भीषण गर्मी से त्राहिमाम, तापमान 44 पार-इंद्रदेव के भरोसे बिजली विभाग