Kanpur Dehat Crime : रिश्ते शर्मसार ! मामूली विवाद में पिता पर कैंची से वार करते हुए कलयुगी बेटे ने की हत्या
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 14 Jun 2023 09:03 PM
- Updated 26 Sep 2023 01:45 PM
कानपुर देहात में कलयुगी बेटे ने अपने पिता की कैंची से हमला कर हत्या कर दी और फरार हो गया. घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपित बेटे को हिरासत में ले लिया है.
हाइलाइट्स
कानपुर देहात के अकबरपुर में बेटे ने पिता की कैची से वारकर करी हत्या
नशे में धुत बेटे और पिता में होता था आपसी विवाद
आरोपित बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Drunken son kills father with scissors : कानपुर देहात के अकबरपुर कस्बे में पिता-पुत्र के रिश्ते को कलयुगी बेटे ने शर्मसार किया है. दरअसल आपसी विवाद की भेंट एक पिता चढ़ गया. नशे में धुत बेटे ने अपने पिता पर कैची से हमला कर दिया और फरार हो गया.लहूलुहान हालत में पिता को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई.उधर इस घटना के बाद परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
आपसी विवाद की भेंट चढ़ा पिता
कानपुर देहात के अकबरपुर कस्बा में रहने वाले अजय कुमार अपनी पत्नी सुनीता और 6 बच्चों के साथ सुखी जीवन व्यतीत कर रहे थे. बताया जा रहा कि अजय कुमार और उनका बेटा विवेक शराब के आदी थे. रात को कभी बेटा तो कभी पिता शराब के नशे में आए दिन झगड़ा करते रहते थे,पत्नी सुनीता के विरोध करने पर उसे भी डांट कर शांत करा दिया जाता था. मंगलवार देर रात भी शराब के नशे में पिता-पुत्र के बीच विवाद हुआ.
विवाद इतना बढ़ गया कि विवेक ने अपने पिता के ऊपर कैंची से हमला कर दिया और फरार हो गया .घायल और लहुलुहान हालत में जमीन पर पड़ा पिता ने जोर से आवाज लगाई.जिसके बाद परिजन व इलाकाई लोग दौड़कर पहुँचे जहां अजय को इस हाल में देख दंग रह गए,आनन फानन में पुलिस को सूचना करते हुए अजय को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.मौत की सूचना पर पत्नी व बच्चों का रोरो कर हाल बेहाल हो चुका था.मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन करते हुए परिजनों की शिकायत पर आरोपित विवेक को हिरासत में ले लिया.
आरोपी बेटा हुआ गिरफ्तार
सीओ अकबरपुर अरुण सिंह ने बताया कि नशे में धुत पिता-पुत्र में आपसी विवाद हुआ था.जिसमें बेटे विवेक ने पिता पर धारदार उपकरण से हमला किया जिसमें उन्हें गम्भीर चोटे आयी थीं. आसपास के लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी विवेक कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Up Driving License News : अब 7 दिनों में पहुंचेगा आपका डीएल आपके द्वार,अच्छा तो इस वजह से हो रही थी देरी
ये भी पढ़ें- Kanpur Hsrp Number Plate: एचएसआरपी लगवाने के लिए 15 दिन बढ़े, जल्द लगवा लें नहीं तो कटेगा 5 हज़ार का चालान