Kanpur Crime : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले ये छात्र ब्लूड डेटिंग एप के जरिये भोले-भाले लोगों के साथ खेलते रहे ऐसा गंदा खेल,6 गिरफ्तार
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 08 Aug 2023 05:06 PM
- Updated 21 Sep 2023 05:17 AM
ब्लूड एप के जरिये झांसा देकर घर बुलाकर लोगों के साथ सेक्सुअली इंटरकोर्स के बहाने मारपीट और लूट करने वाले वाले गिरोह के 6 सदस्यों को कानपुर की कल्याणपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.ये सभी 20 से 22 वर्ष के स्टुडेंट्स है,जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ यह गंदा खेल खेल रहे थे.
हाइलाइट्स
कानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,ब्लूड एप के जरिये लोगों को फंसाने वाले 6 छात्र चढ़े पुलिस के हत्थे
पढ़ने लिखने की उम्र में बन गए लुटेरे,डेटिंग एप का प्रयोग कर करने लगे अपराध
कई लोगों को फंसाकर किया उन्हें नग्न,करते रहे लूटपाट
Kanpur Gay Dating App Crime Six Arrested : सोशल मीडिया का अब उपयोग कम दुरुपयोग ज्यादा होने लगा है. कई ऐसी डेटिंग एप्स के जाल में लोग अक्सर फंस जाते हैं. माता-पिता अपने कलेजे के टुकड़ो को अफसर या अन्य कोई बड़े पद पर देखने के लिए कहां-कहां तैयारी करने के लिए भेजते है और यही छात्र समाज का और परिजनों का नाम कुछ ही पल में डुबो कर रख देते हैं.
क्योंकि इनका रास्ता अय्याशी और जल्द से जल्द मोटा पैसा कमाने का बन जाता है चाहे अपराध करके ही क्यो न कमाया जाए. कुछ इसी तरह का मामला कानपुर के कल्याणपुर थाना से सामने आया है, जहां पढ़ने-लिखने वाले छात्र कैसे लोगों को गे डेटिंग (Gay Dating App) एप के जरिये अपने करीब बुलाते और फिर उनसे बुरा बर्ताव करते हैं और उनसे रकम ऐठते हैं. फिलहाल ऐसे आरोपित 6 छात्रों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है.
डेंटिंग एप के जरिये लोगों को फंसाकर लूटपाट करने वाले 6 शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे
जानकारी के मुताबिक कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात पुलिस ने एक पीड़ित की शिकायत पर कल्यानपुर के नई शिवली रोड से 6 लोगो को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपित 20 से 22 वर्ष के हैं ये सभी काकादेव स्थित कोचिंग मंडी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र थे.
ब्लूड डेटिंग एप के जरिये होमो सेक्सुअल इंटरकोर्स का देते थे ऑफर फिर करते थे लूट
बताया जा रहा कि सोशल मीडिया का गलत प्रयोग कर यह छात्र ब्लूड एप जो एक गे डेटिंग एप है. उसका प्रयोग कर रहे थे. इसमें होमो सेक्सुअल इंटरकोर्स का ऑफर देकर लोगों को जोड़ते थे.और फिर अपने जाल में फंसाकर उन्हें अपने कमरों में बुलाकर पहले शराब पिलाते थे,फिर उनके साथ सेक्सुअल इंटरकोर्स के बहाने उन्हें नग्न कर उनका वीडियो बना लेते. उनसे मारपीट कर उनके पास रखी सामग्री ,पैसा,मोबाइल सबकुछ लूटपाट कर धमकी देकर भगा देते थे.इतना ही नहीं यूपीआई से भी पैसा अपने मे ट्रांसफर करवा लेते थे. इस तरह से इन सभी ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है.
9 से 10 पीड़ितों को बनाया शिकार प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले हैं छात्र
एडीसीपी पश्चिम लखन सिंह यादव ने खुलासा करते हुए बताया कि पीड़ित की सूचना पर 6 लोगो को गिरफ्तार किया गया है.इन सभी की उम्र 20 से 22 वर्ष है.ये काकादेव कोचिंग मंडी में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र है.यह लोग ब्लूड डेटिंग एप के जरिये लोगो को अपने जाल में फंसाते थे फिर सेक्सुअली इंटरकोर्स के बहाने उन्हें घर बुलाकर नग्न अवस्था मे मारपीट करते, उनके पास जो कुछ होता वह भी लूट लेते थे.आरोपित कानपुर देहात ,महोबा,जालौन, व अन्य जिलों के रहने वाले है.अब तक इन लोगों ने 9 से 10 लोगों को अपना शिकार बनाया है.फिलहाल इनसे पूछताछ कर अन्य लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Stambheshwar Mahadev Temple : अनोखा शिव मंदिर दिन में दो बार हो जाता है अदृश्य,क्या है इसके पीछे का रहस्य