Kanpur News : 'जुनैद' की बचपन से बढ़ी सनातन धर्म में आस्था,शादी हुई तो पत्नी करने लगी प्रताड़ित
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 10 Jun 2023 11:12 AM
- Updated 25 Sep 2023 01:50 AM
कानपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है, विशेष समुदाय से ताल्लुख रखने वाले माँ -बेटे ने धर्म तो नहीं बदला लेकिन उन्होंने सनातन धर्म को मानना शुरू कर दिया, शादी के बाद पत्नी ने इसपर आपत्ति जताते हुए पति और सास को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया, आये दिन पत्नी द्वारा धमकाना और अभद्रता करना जिसके बाद पीड़ित मां-बेटे ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.
हाइलाइट्स
कानपुर में अनोखा मामला, विशेष समुदाय के युवक बचपन से मॉन रहा सनातन धर्म को
शादी के बाद पत्नी ने की नाराजगी जाहिर,करने लगी प्रताड़ित
पीड़ित माँ-बेटे ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार,बाबूपुरवा थाने में दर्ज हुआ मामला
Junaid believed in Sanatan Dharm : कानपुर के बाबूपुरवा क्षेत्र में रहने वाले एक विशेष समुदाय वाले परिवार को सनातन धर्म पर अटूट विश्वास हो गया जिसके बाद उस परिवार ने अपना धर्म को नहीं बदला लेकिन उनकी आस्था सनातन धर्म को मानने लगी, सनातन धर्म से जुड़े लोगों की तरह पूजा-पाठ और मन्दिर जाना यह सब करने लगे, युवक की शादी उनके धर्म के अनुसार ही हुई लेकिन पत्नी सनातन धर्म को मानने के पक्ष में नहीं थी और पति और सास को प्रताड़ित करने लगी
और सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पड़ियां की जिसके बाद माँ-बेटे ने डीसीपी दक्षिण से न्याय की गुहार लगाई है.
बचपन से जुनैद की बढ़ी इस वजह से सनातन में आस्था
कानपुर के बाबूपुरवा निवासी रानी बेगम अपने बेटे जुनैद के साथ रहती है, जुनैद दीवारों में पेंटिंग का काम करता है,जिससे उसका भरण पोषण होता है, जुनैद की मां के मुताबिक बचपन मे जुनैद की आंखों में समस्या आ गयी थी, इलाज कई जगह कराया लेकिन सबने कहा कि अब इसे ठीक नहीं किया जा सकता, फिर एक परिचित ने उन्हें शोभन सरकार के विषय मे बताया जिसके बाद माँ बेटे दर्शन के लिए शोभन सरकार पहुंचे ,और अर्जी लगाई व प्रसाद ग्रहण किया, जहां अगले दिन बेटे की आंख पूरी तरह ठीक हो गई.
जिसके बाद हमने तय कर लिया कि धर्म तो नहीं बदलेंगे लेकिन देवी-देवताओं की पूजा अवश्य करेंगे, जुनैद बचपन से ही गणपति की मूर्ति अपने पास रखते है,उनकी देवी-देवताओं में बड़ी आस्था है, जुनैद का विवाह भी मुस्लिम रीति रिवाज से 2019 में फतेहपुर बिंदकी में अफरोज के साथ हुआ था, उन्हें भी इस बात से अवगत कराया गया था ,आरोप है कि उसके बाद बहु ने सनातन धर्म पर नाराजगी जाहिर करते हुए धमकाना और अभद्रता शुरू कर दी.
अपने परिवार वालो को लाकर दबाव बनाना शुरू कर दिया लंबे समय तक हम लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं और इतना ही नही आरोप है कि जुनेद को जान से मारने की धमकी भी दी, इस मामले की शिकायत 9 फरवरी को सीएम को पत्र भेजकर की थी, वहां के बाद फिर डीसीपी दक्षिण को अपनी आपबीती बताकर न्याय की गुहार लगाई है.
जांच के दिये आदेश
पीड़ित ने हालांकि इससे पहले सीएम को पत्र भेजकर शिकायत की थी फिर अब डीसीपी दक्षिण को अपनी आपबीती बताई डीसीपी दक्षिण शिवाजी शुक्ल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है पीड़ित द्वारा प्रार्थना पत्र बाबूपुरवा थाने में दिया गया है जिसपर मामला दर्ज किया गया है,जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Kanpur Amitabh Bajpai : आख़िर सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी को क्यों उतरना पड़ा स्विमिंग पूल में,जानिए