Kanpur crime : दहेज की मांग पूरी न होने पर पहले किया नवविवाहिता को घर से बेघर,पुत्री जन्मी तो कह दिया अब कदम न रखना
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 06 Jun 2023 11:46 PM
- Updated 14 Sep 2023 05:28 PM
कानपुर में दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजनों ने पहले बहु को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया और जब बहु की बेटी हुई तो उनका गुस्सा और चढ़ गया जहां ससुराल आने पर पूरी तरह से ,पाबंदी लगा दी ,पीडिता अपनी बच्ची को लेकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई है.
हाइलाइट्स
कानपुर में नवविवाहिता को घर से किया बेघर,दहेज मांग पूरी न होने पर करते रहे प्रताड़ित
जन्मी पुत्री तो ससुरालीजनों ने कह दिया अब तो और कदम न रख देना
कानपुर के नवाबगंज क्षेत्र का है मामला
Inlaws made newly married woman homeless : आजकल इंसान की सोच को क्या हो गया है शादी से पहले किसी प्रकार की डिमांड नहीं होती और जैसे ही शादी हो जाती है तो डिमांड इतनी ज्यादा हो जाती है कि उसे पूरा कर पाना असंभव सा होता है नतीजा रोज ससुरालीजनों का प्रताड़ित करने और घर से बाहर कर देना कुछ ऐसा ही मामला कानपुर के नवाबगंज क्षेत्र का है जहां नवविवाहिता को ससुरालीजनों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित किया और घर से निकाल दिया,जिसके बाद पीड़िता न्याय की गुहार लेकर पुलिस के पास न्याय की गुहार लगाई.
पुत्री जन्मी तो कर दिया पूरी तरह बेघर
कानपुर के नवाबगंज क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर घर से बेघर हुई नवविवाहिता के सामने उस समय संकट उत्पन्न हो गया जब उसको पुत्री हो गई और ससुराल वालों ने बेटे की मांग करते हुए उसे घर में रखने से इंकार कर दिया, परेशान हाल नवविवाहिता ने पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है
नवाबगंज क्षेत्र में रहने वाले हरिश्चंद्र ने अपनी पुत्री सारिका का विवाह 2 वर्ष पूर्व विजय कुमार के साथ किया था दहेज में टीवी ,1 लाख रुपये व मोटरसाइकिल की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित करते थे ,आरोप है कि ससुरालीजनों ने उसके साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया,
मायके में सारिका ने एक पुत्री को जन्म दिया तब ससुराल पक्ष के लोगों का पारा और भी ज्यादा हाई हो गया और उन्होंने उसके घर में घुसने पर पाबंदी लगा दी पीड़िता न्याय की गुहार लेकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची जहां उसने आपबीती बताई, इस मामले में पुलिस अधिकारी अमिता सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Kanpur News : बीयर लदा ट्रक पलटा,लोगों में लूट की मची होड़,पुलिस ने सम्भाला
ये भी पढ़ें- Up Deputy Cm Meeting : समीक्षा बैठक में आख़िर क्यों खफा हुए डिप्टी सीएम ,जानिए