कानपुर नपा अध्यक्ष न्यूज़ : ओवैसी की पार्टी की गजाला बनी घाटमपुर नगर पंचायत अध्यक्ष,बिल्हौर में निर्दलीय इखलाक
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 14 May 2023 10:11 AM
- Updated 23 May 2023 07:59 PM
ओवैसी की पार्टी से भी कानपुर नगर निगम में जहां 1 पार्षद सदन का हिस्सा होगा तो वहीं घाटमपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर भी एआईएमआईएम का प्रत्याशी जीत कर पार्टी के उद्देश्यों को आगे बढ़ाएगा.उधर बिल्हौर से निर्दलीय प्रत्याशी की जीत तो बिठूर से एक बार फिर निर्मला सिंह 5 वीं बार नगर पंचायत अध्यक्ष बनीं..
हाइलाइट्स
एआईएमआईएम का खाता खुला, घाटमपुर नपा अध्यक्ष बनी गजाला
बिल्हौर में निर्दलीय मो इखलाक जीते
बिठूर में 5 वीं दफा जीती निर्मला सिंह
He won in Ghatampur, Bilhaur and Bithoor : कानपुर की घाटमपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद घमासान दिखा जरूर लेकिन इस बार ओवैसी की पार्टी की प्रत्याशी गजाला तबस्सुम ने पार्टी की उम्मीदों को चार चांद लगाने का काम किया, एआईएमआईएम दल की गजाला तबस्सुम घाटमपुर से नगर पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार थी जहां उन्होंने सपा प्रत्याशी को 84 मतों से हराकर नगर पंचायत अध्यक्ष का पद प्राप्त किया. गजाला को 5029 और सपा प्रत्याशी को 4945 मत मिले ,उधर नगर निगम से भी एआईएमआईएम का खाता खुला वार्ड 110 से कर्नलगंज से चुनाव लड़े नौशाद कालिया ने जीत दर्ज कर पार्टी की उम्मीदों को बरक़रार रखा.
5वीं बार बिठूर नगर पंचायत अध्यक्ष बनीं
उधर बिठूर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर एक बार फिर डॉ निर्मला सिंह ने बड़ी जीत दर्ज की, आपको बता दें कि लगातार 5 वीं दफा वे इस पद पर आसीन होने जा रही हैं, निर्मला सिंह ने सपा की प्रवेशिका शुक्ल को 2816 मतों से पराजित कर जीत हासिल की.
निर्मला सिंह बिठूर विधानसभा से विधायक अभिजीत सांगा की मां है, पहली बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में वे 2000 में जीत कर नगर पंचायत अध्यक्ष बनीं, 2005 में कांग्रेस से जीती तो 2010 सपा और 2015 से लगातार बीजेपी से नगर पंचायत अध्यक्ष रहीं.
निर्दलीय उम्मीदवार बने अध्यक्ष
वहीं बिल्हौर नगर पालिका परिषद में गहमागहमी के बाद तीन बूथों पर दोबारा मतदान हुआ था, वहां अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार मो इखलाक ने जीत दर्ज की. इखलाक 3815 मत पाकर प्रथम स्थान पर रहे जबकि आशीष सिंह दूसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर भाजपा के प्रत्याशी रहे.निर्वाचन अधिकारी रश्मि लांबा ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा.
ये भी पढ़ें- Kanpur nagar nigam news : कानपुर में खिला कमल,मोतीझील में इस बार बीजेपी के 63 पार्षद रहेंगे सदन का हिस्सा