×
विज्ञापन

Haji ajjan Arrested : फतेहपुर का लैंड माफिया हाजी अज्जन गिरफ्तार इऱफान सोलंकी केस से जुड़े हैं तार.!

विज्ञापन

जेल में बन्द सपा विधायक हाजी इऱफान सोलंकी की मुश्किलें लगातार बढ़ती चली जा रही हैं, उस पर लगातार मुकदमें दर्ज हो रहें हैं, साथ ही उसके गैंग से जुड़े माफियाओं की भी गिरफ्तारियां शुरु हो गईं हैं, फ़तेहपुर के लैंड माफिया हाजी अज्जन को रविवार को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Fatehpur Haji ajjan Arrested : कानपुर के सपा विधायक हाजी इरफान सोंलकी पर प्रशासन का शिंकजा कसता जा रहा है, जेल में बन्द चल रहे सोलंकी के विरुद्ध एक के बाद एक दर्जनों मुकदमें दर्ज रहे हैं. साथ ही उसके गैंग से जुड़े माफियाओं की भी गिरफ्तारियां शुरु हो गई हैं. इसी क्रम में फतेहपुर के लैंड माफिया मोहम्मद एजाज उर्फ़ हाजी अज्जन को कानपुर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
विज्ञापन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कानपुर के थाना जाजमऊ में दर्ज मुकदमे के मामले में फ़तेहपुर निवासी मोहम्मद एजाज उर्फ़ अज्जन को कानपुर पुलिस ने गिरफ़्तार किया है , इस प्रकरण में आरोपी अज्जन को सोमवार को न्यायालय में पुलिस पेश करेगी.

बता दें कि मोहम्मद अज्जन फ़तेहपुर कोतवाली में हिस्ट्रीशीटर है तथा पूर्व में भी इसके ऊपर पाँच से ज़्यादा मुक़दमे दर्ज है. पुलिस विवेचना में शौक़त पहलवान , इज़राइल आटेंवाला , मोहम्मद शरीफ़ , रिज़वान सोलंकी एवं इरफ़ान सोलंकी के साथ मोहम्मद एजाज उर्फ़ अज्जन पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद अख़लाक़ चौधराना मोहल्ला कोतवाली फ़तेहपुर को उपरोक्त अन्य अभियुक्तों के साथ अपराध करने एवं ज़मीन आदि सम्पत्तियों को अवैध रूप से एक संगठित गिरोह के रूप में आपराधिक कृत्यों के द्वारा हासिल करने में संलिप्त पाया गया है.

बताया जा रहा है कि कानपुर पुलिस फतेहपुर में अज्जन से जुड़े कुछ औऱ लोगों की जल्द ही गिरफ्तारी कर सकती है.

ये भी पढ़ें- UP Roadways Bus Fare : यूपी रोडवेज बसों का किराया बढ़ाने की तैयारी जानें कितना बढ़ेगा

ये भी पढ़ें- Fatehpur News : फतेहपुर में जिला समाज कल्याण अधिकारी को बाबू ने बना लिया बंधक ज़बरन कराए दस्तख़त


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।