Haji ajjan Arrested : फतेहपुर का लैंड माफिया हाजी अज्जन गिरफ्तार इऱफान सोलंकी केस से जुड़े हैं तार.!
On
जेल में बन्द सपा विधायक हाजी इऱफान सोलंकी की मुश्किलें लगातार बढ़ती चली जा रही हैं, उस पर लगातार मुकदमें दर्ज हो रहें हैं, साथ ही उसके गैंग से जुड़े माफियाओं की भी गिरफ्तारियां शुरु हो गईं हैं, फ़तेहपुर के लैंड माफिया हाजी अज्जन को रविवार को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Fatehpur Haji ajjan Arrested : कानपुर के सपा विधायक हाजी इरफान सोंलकी पर प्रशासन का शिंकजा कसता जा रहा है, जेल में बन्द चल रहे सोलंकी के विरुद्ध एक के बाद एक दर्जनों मुकदमें दर्ज रहे हैं. साथ ही उसके गैंग से जुड़े माफियाओं की भी गिरफ्तारियां शुरु हो गई हैं. इसी क्रम में फतेहपुर के लैंड माफिया मोहम्मद एजाज उर्फ़ हाजी अज्जन को कानपुर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि कानपुर पुलिस फतेहपुर में अज्जन से जुड़े कुछ औऱ लोगों की जल्द ही गिरफ्तारी कर सकती है.
Tags:
Related Posts
Latest News
14 Jan 2026 22:02:13
राजकोट में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में डैरेल मिचेल के शानदार शतक की बदौलत न्यूज़ीलैंड...
