×
विज्ञापन

यूपी में धर्म परिवर्तन: फतेहपुर का रहने वाला है मास्टरमाइंड उमर गौतम ऐसे बना था हिन्दू से मुसलमान

विज्ञापन

ग़लत तरीक़े से धर्मांतरण कराने का धंधा चलाने वाले मौलाना उमर गौतम औऱ जहांगीर आलम क़ासमी को यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।इस पूरे गोरखधंधे का मास्टरमाइंड उमर गौतम मूल रूप से यूपी के फतेहपुर ज़िले का रहने वाला है जो स्वयं 1984 में हिन्दू से मुसलमान बना था. Dharm Parivartan In UP Fatehpur Conection Umar gautam

Fatehpur UP News: धर्मांतरण के मामले में यूपी एटीएस के हत्थे चढ़े मौलाना उमर गौतम औऱ काज़ी जहांगीर क़ासमी ने पुलिस की पूछताछ में कई अहम राज उगले हैं।उमर गौतम इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड था जो दिल्ली के बटला हाउस में  इस्लामिक दावत सेंटर (आईडीसी) नाम से बाकायदा ऑफिस खोलकर इस पूरे गोरखधन्धे को अंजाम दे रहा था।बताया जा रहा है कि अब तक एक हज़ार से ज्यादा हिंदुओ का लालच औऱ विभिन्न जरियो से मुस्लिम धर्म में परिवर्तन ये लोग करा चुके हैं।पुलिस ने विदेशी फंडिंग की बात भी बताई है।Dharm Parivartan In UP Fatehpur Connection Umar Gautam 

विज्ञापन
विज्ञापन

फतेहपुर का रहने वाला है उमर गौतम..

एटीएस द्वारा गिरफ्तार किया गया उमर गैतम मूल रूप से यूपी के फतेहपुर का रहने वाला है।इसका जन्म एक हिन्दू परिवार में हुआ था।ज़िले के पंथुआ मजरे रमवा गाँव निवासी धनराज सिंह गौतम क्षेत्र के बड़े काश्तकार और पंचायत सचिव की नौकरी में थे।धनराज सिंह के पाँच लड़के थे।इन्ही में एक उमर गौतम भी था।उमर का पहले नाम श्याम प्रताप सिह थाFatehpur Umar Gautam

पिता ने उमर गौतम को उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली पढ़ने भेजा यहाँ इसमें जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया औऱ वहीं से इस्लामिक स्टडीज में एमए किया।बताया जाता है कि यहीं पढ़ते पढ़ते वह इस्लाम धर्म की तरफ़ आकर्षित हो गया और साल 1984 में मुस्लिम धर्म अपना लिया।औऱ उसके बाद जामिया मिलिया इस्लामिया में इस्लामिक स्टडीज विभाग में लेक्चरर के पद पर तैनात हो गया।

फतेहपुर के स्थानीय लोग उमर औऱ उसके परिवार के बारे में जानकारी देते हुए बताते हैं कि उमर के पिता धनराज सिंह गौतम का परिवार क्षेत्र में बहुत प्रतिष्ठित था।बेटे के धर्म परिवर्तन की ख़बर से पूरे परिवार को गहरा सदमा लगा था।पिता ने उमर के मुस्लिम धर्म अपनाने के बाद उसको अपनी चल अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया था औऱ सारे रिश्ते ख़त्म कर लिए थे।Fatehpur UP News Dharm Parivartan 

हालांकि बताया जाता है कि क़रीब दस साल पहले जब उमर के माँ की मृत्यु हुई थी तो वह अपने गाँव आया था।इस बात पर पिता ने काफ़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा था कि मां के मरने में तो आ गए लेकिन मेरे मरने में मत आना तुमने नीचता का काम किया है।इसके बाद उमर वहां से चला गया था।क़रीब 5 साल पहले पिता की भी मृत्यु हो गई है।लेकिन उमर फ़िर अपने गाँव नहीं आया है।

पहली शादी बगल के गाँव में हुई थी..

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उमर जब हिन्दू धर्म में था तभी उसकी शादी हो गई थी।शादी पड़ोस के गाँव खेसहन में एक क्षत्रिय परिवार में हुई थी और दो बच्चे भी थे।लेकिन उमर के मुस्लिम धर्म अपनाने के बाद ससुर ने अपनी बेटी को भी उमर के पास नहीं भेजा।क़रीब दस साल तक पत्नी मायके में ही रही।लेकिन बाद में पत्नी उमर के साथ जाने को तैयार हो गई और वहीं दिल्ली चली गई।पत्नी के बारे में इससे ज्यादा जानकारी स्थानीय लोग नहीं दे पाए।Fatehpur umar gautam news

दिल्ली में उमर ने दूसरी शादी एक मुस्लिम महिला से कर ली थी।उमर का परिवार फिलहाल के-47, खलीलउल्लाह मस्जिद के पास, बाटला हाउस दिल्ली में चौथी मंजिल पर रह रहा है।

ये भी पढ़ें- यूपी में धर्म परिवर्तन:एटीएस ने दो मौलानाओं को किया गिरफ्तार ISI कर रहा था फंडिंग

ये भी पढ़ें- Fatehpur UP News: ठेकेदार मनीष तिवारी हत्याकांड- एक आरोपी गिरफ्तार साले की तलाश में जुटी पुलिस


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।