×
विज्ञापन

Fatehpur News: फतेहपुर में दरवाजे की जाली काटकर लाखों के जेवर सहित नगदी उड़ा ले गए चोर

विज्ञापन

फतेहपुर के मसवानी मोहल्ले में रविवार देर रात चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक घर से लाखों के जेवर सहित नगदी चुरा ले गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

हाइलाइट्स

फतेहपुर में 30 लाख के जेवर सहित नगदी चुरा ले गए चोर

मासवानी मुहल्ले में दरवाजे की जाली काट कर चोरों ने घटना को दिया अंजाम
फतेहपुर में चोरी की वारदात से इलाके में मचा हड़कंप पुलिस जांच में जुटी

Theft In Fatehpur Maswani: फतेहपुर में रविवार देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है जहां चोरों ने एक घर से करीब 30 लाख के जेवर सहित 1 लाख 35 हज़ार रुपए ले भागे. घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के मासवानी मुहल्ले की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

विज्ञापन
विज्ञापन

घर में सोते रहे लोग चोरों ने साफ कर दिए लाखों के जेवर

फतेहपुर के कालिकन रोड स्थित मासवानी मोहल्ले के रहने वाले सुरेश सविता बीती रात अपने परिवार के साथ खाना खाकर घर ऊपर बने कमरे में सोने चले गए. बताया जा रहा है रात करीब तीन बजे सुरेश की पत्नी ऊषा नीचे आईं तो दरवाजा खुला हुआ था और दरवाजे की जाली कटी हुई थी अंदर जाकर देखा तो सारा सामान फैला पड़ा था.

ऊषा ने अपने पति को इसकी जानकारी दी. घरवालों ने जब छानबीन की तो घर के सारे जेवर और नगदी गायब थे. मुहल्ले में इतनी बड़ी चोरी से चारो ओर हड़कंप मच गया. सुरेश ने आनन फानन में पुलिस को इसकी जानकारी दी.

चोरों ने रेकी करते हुए बड़ी घटना को दिया अंजाम

मासवानी के रहने वाले सुरेश सविता के घर इतनी बड़ी चोरी की वारदात से जहां सब लोग हैरान हैं वहां घटना में किसी करीबी या जानकर की बात भी चर्चा का विषय बनी हुई है. चोरों को ये बात मालूम थी की घर का जेवर और नगदी कहां रखे हुए हैं. कोतवाली प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना से संबंधित तहरीर प्राप्त हुई है जिसमें करीब 30 लाख के जेवर और एक लाख 35 हजार की चोरी की जानकारी दी गई है. मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल की जा रही है.

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- Fatehpur News: फतेहपुर जीआरपी SO सहित पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड ! कानपुर एसी कोच में टीटीई से आपस में जमकर हुई मारपीट

ये भी पढ़ें- Prabal Revolver Launch In Kanpur : आकर्षक लुक और शानदार फीचर से लैस देश की सबसे मारक दूरी क्षमता वाली रिवॉल्वर 'प्रबल' हुई लांच, जानिए क्या है खासियत

ये भी पढ़ें- Kanpur Night blindness: अच्छी खबर-रतौंधी जैसी लाइलाज बीमारी होगी दूर ! कानपुर के डॉक्टर की कई वर्षों की मेहनत लाई रंग, केंद्र ने पेटेंट की दी स्वीकृति


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।