Fatehpur News: फतेहपुर में प्रधान ने हड़प ली लाखों की ज़मीन,कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 22 Jun 2023 09:43 PM
- Updated 29 Sep 2023 08:54 PM
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में एक प्रधान ने अपने ही भाई की लाखों की जमीन धोखे से हड़प ली. पति की मौत के बाद पत्नी खा रही थी दर-दर की ठोकरें. कोर्ट के आदेश के बाद प्रधान सहित दो पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा.
हाइलाइट्स
फतेहपुर में ग्राम प्रधान सहित दो पर दर्ज हुआ मुकदमा
कोर्ट के आदेश पर भाई की जमीन हथियाने पर गाजीपुर थाने में दर्ज हुई एफआईआर
भाई के भरोसे का फायदा उठाकर प्रधान ने लिखा ली थी लाखों की ज़मीन
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक भाई ने अपने ही चचेरे भाई की दिमागी हालत का फायदा उठाते हुए लाखों की ज़मीन का बैनाम करा लिया. पति की मौत के बाद जब पत्नी को जानकारी हुई तो उसने इसका विरोध किया. पुलिस में शिकायत की लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ.
आखिरकार उसको कोर्ट की शरण में जाना पड़ा. सुनवाई करते हुए कोर्ट ने प्रधान सहित दो लोगों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के पैना कला का है
भाई की दिमागी हालत का फायदा उठाकर प्रधान ने हथिया ली ज़मीन
फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के पैना कला की रहने वाली सुनीता की एफआईआर के अनुसार उसके चचेरे देवर अरविंद कुमार गांव के प्रधान हैं पूरा परिवार उनका सम्मान करता था. पति की बीमारी में कई बार उन्होंने मदद भी की. पति रामशंकर की दिमागी हालत खराब थी जिसका फायदा उठाते हुए 20 फरवरी 2020 को अरविंद डॉक्टर को दिखाने के बहाने उन्हें फतेहपुर ले गए
और नशीला पदार्थ खिलाकर उनसे करीब पौने तीन बीघा जमीन 60 हजार में बैनामा करा लिया जिसकी कीमत लाखों में है. 15 अगस्त 2020 को पति की मौत के बाद वारासतन ज़मीन उनके और बच्चों के नाम आ गई. सुनीता ने आगे एफआईआर में बताया कि सितंबर 2022 में उनको बैनामा होने की बात पता चली तो उसने विरोध किया तो प्रधान अरविंद कुमार ने परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए उनकी फसल नष्ट कर दी.
सुनीता के अनुसार वो थाने के चक्कर काटती रही लेकिन पुलिस ने उसकी मदद नहीं की मजबूरन उसे कोर्ट की शरण में जाना पड़ा. कोर्ट के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
फतेहपुर में कोर्ट के आदेश के बाद गाजीपुर पुलिस ने धोखाधड़ी,षड्यंत्र और जान ने मारने की धमकी देने पर प्रधान अरविंद कुमार सहित दो पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Barish News: फतेहपुर में अगले पांच दिनों का कैसा रहेगा मौसम, तेज़ हवाओं के साथ बारिश की संभावना