Fatehpur News : फतेहपुर में निकाय चुनाव से ठीक पहले सपा नेताओं पर शिकंजा,191 लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 01 May 2023 08:54 PM
- Updated 04 Jun 2023 08:24 AM
फतेहपुर में निकाय चुनाव का प्रचार करने निकले सपाइयों को पुलिस द्वारा रोकने और सपा विधायक चंद्र प्रकाश लोधी से नोक झोंक के बाद बिना परमिशन जुलूस निकालने पर 191 लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. सपाई इसे सत्ता पक्ष की हनक बता रहे हैं
हाइलाइट्स
फतेहपुर में आचार संहिता का उल्लघंन करने पर 191 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
फतेहपुर सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी से पुलिस की हुई तीखी नोक झोंक बिना आदेश निकला जा रहा था जुलूस
फतेहपुर पुलिस ने 41 नामजद और 150 अज्ञात लोगों पर दर्ज किया मुकदमा
Fatehpur Fir Against SP Workers : यूपी के फतेहपुर में निकाय चुनाव को लेकर पुलिस महकमा एक्शन में दिखाई दे रहा है. अचार संहिता लगने के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. कुछ लोग इसे सत्ता की हनक बता रहे हैं तो कुछ इसकी सराहना कर रहे हैं. दरअसल रविवार देर शाम सपा प्रत्यासी अपने समर्थकों के साथ बिना परमिशन के प्रचार प्रसार कर रहे थे. बाकरगंज चौराहे पर सपा समर्थकों और कई निर्दलीय प्रत्याशियों से जुलूस का परमिशन मांगने पर पुलिस और सपा विधायक चंद्र प्रकाश लोधी से नोक झोंक हो गई जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 191 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है
फतेहपुर पुलिस ने दर्ज किया 191 लोगों पर मुकदमा (Fatehpur News)
फतेहपुर में निकाय चुनाव को लेकर सभी दल अपनी आखरी ताकत झोंक रहे हैं. 4 मई को होने वाले पहले चरण के मतदान का 2 मई से प्रचार प्रसार बंद हो जायेगा. ऐसे में सभी दल प्रचार के हर तरीके को अपना रहे हैं. रविवार को सपा प्रत्यासी अपने समर्थकों के जुलूस लेकर बाकरगंज में प्रचार कर रहे थे.
उसी समय कई अन्य निर्दलीय प्रत्याशी भी प्रचार कर रहे थे चौराहे पहुंचने पर पुलिस ने परमिशन मांगा तो सदर सपा विधायक चंद्र प्रकाश लोधी और कोतवाल अमित मिश्रा से परमिशन को लेकर तीखी नोक झोंक हो गई.पुलिस का कहना था कि आचार संहिता लागू होने के कारण बिना आदेश के भीड़ एकत्र नहीं की जा सकती है. घटना के बाद पुलिस ने 41 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ़ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सपा ने कहा बौखला गई है भाजपा (Fatehpur News)
फतेहपुर पुलिस द्वारा प्रचार-प्रसार में रोके जाने और जबरन मुकदमा दर्ज करने पर सपा समर्थकों से इसे सत्ता की बौखलाहट बताया है. सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव ने कहा भाजपा अपनी हार से डर रही है जिस वजह से हम लोगों पर प्रशासनिक दबाव बनाना चाहती है लेकिन सपा का कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है
ये भी पढ़ें- Haji Raja Jila Badar : फतेहपुर के सपा नेता हाजी रज़ा जिला बदर, जनाजे में भी नहीं हो पाए शामिल
ये भी पढ़ें- Fatehpur Khaga Murder : फतेहपुर के खागा में महिला की हत्या,वजह कुछ ये बताई जा रही है