Fatehpur News : फतेहपुर के किसानों के लिए ख़ुशखबरी होने जा रहा है ये काम
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 22 Feb 2023 04:13 PM
- Updated 12 Sep 2023 03:13 AM
फतेहपुर के किसानों के लिए अच्छी ख़बर है, लंबे समय से बन्द पड़े नलकूपों को रीबोर कर दोबारा चालू करने की कवायद शुरु हो गई है.
Fatehpur News : फतेहपुर के किसानों के लिए ख़ुशखबरी है.बन्द पड़े सरकारी नलकूपों को रिबोर के माध्यम से चालू करने की क़वायद शुरु हो गई है.
जानकारी के अनुसार ज़िले में सिचाईं के लिए वर्तमान में 4954 नलकूप स्थापित हैं, जिनमें से पूर्ण रूप से खराब होकर बन्द पड़े 206 हैं. इनमें से ही 83 रिबोर होने हैं. नलकूप खण्ड के एक्सईएन प्रशांत सिंह ने बताया कि डार्क योजना के तहत बन्द पड़े जनपद के 83 नलकूपों का रिबोर होना है.
इसके लिए प्रयागराज की एक निर्माण शाखा को टेंडर मिला है. संस्था द्वारा अप्रैल-मई तक काम शुरु कराने का आश्वासन दिया गया है. इसी वर्ष के अंत तक सभी 83 रिबोर होने की उम्मीद है.
बिना सिंचाई के बंजर हो रही थी भूमि..
कई सालों से बन्द पड़े नलकूपों के चलते किसानों को सिचाईं के लिए काफ़ी परेशान होना पड़ता था. खेती के लिए उपजाऊ सैकड़ो बीघे ज़मीन बिना सिचांई के चलते बंजर होती जा रही थी. बताया जा रहा है कि इन 83 नलकूपों के पुनः चालू हो जाने से क़रीब 4200 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी. जिसका सीधा लाभ किसानों को होगा.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Accident News : फतेहपुर में 33 लोगों की हादसों में मौत
ये भी पढ़ें- Fatehpur PM Awas News : फतेहपुर में प्रधानमंत्री आवास के लिए सचिव ने मांगीं रिश्वत जांच के आदेश