Fatehpur News : फतेहपुर में पकड़ा गया डीजल चोर गैंग, ऐसे करते थे चोरी
On
फतेहपुर की कल्याणपुर पुलिस और स्वाट टीम के संयुक्त ऑपरेशन में एक बड़े डीजल चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. छः चोर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर.
Fatehpur News : फतेहपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाँथ लगी है, डीज़ल चोरी करने वाला गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. कल्याणपुर थाना पुलिस और स्वाट टीम ने जॉइंट ऑपरेशन करते हुए डीजल चोर गैंग के सरगना सहित 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस टीम ने चोरों के पास से पकड़ी गई स्कार्पियो से 460 लीटर डीजल और 400 लीटर स्प्रिट, डीजल निकालने की मशीन, अन्य उपकरण, दो किलो दो सौ ग्राम गांजा, तमंचा और 8 देशी बम बरामद किया है. एसपी ने बताया कि आरोपी जिले के अलावा उन्नाव, लालगांज, कानपुर में भी डीजल चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. हाइवे के किनारे ज्यादा संख्या में खड़े होने वाले भारी वाहनों के बगल में वाहन खड़ा कर टंकी का ताला और जाली तोड़कर आरोपी मशीन से डीजल चुरा लेते थे. पांच मिनट में 35 से 40 लीटर डीजल निकाल लेते थे.
Tags:
Related Posts
Latest News
15 Dec 2025 09:44:17
आज सफला एकादशी का पावन दिन है. यह तिथि भगवान विष्णु की विशेष कृपा दिलाने वाली मानी जाती है. व्रत,...
