Fatehpur News : फतेहपुर में इंटरमीडिएट में गलत प्रश्नपत्र बांटे जाने का मामला बोर्ड तक पहुँचा दो निलंबित
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 24 Feb 2023 01:44 PM
- Updated 07 Aug 2023 04:03 PM
फ़तेहपुर के एक परीक्षा केंद्र में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में ग़लत प्रश्न पत्र बांटे जाने का मामला उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड तक पहुँच गया है. कक्ष में ड्यूटी पर रही बेसिक शिक्षा विभाग की दो शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया गया है.
Fatehpur News : फतेहपुर के एक परीक्षा केंद्र में इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा में हिंदी का ग़लत प्रश पत्र 28 छात्र छात्राओं को बंट गया था. सभी ने गलत प्रश पत्र पर परीक्षा भी दे दी. अब मामले की परीक्षार्थियों की तरफ़ से शिकायत की गई है. जिसके बाद हड़कम्प मचा हुआ है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने पूरे मामले से बोर्ड को अवगत करा दिया है. जांच में प्रथम द्रष्टया उस दिन परीक्षा कक्ष में ड्यूटी में तैनात बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षिकाएं नंदनी शुक्ला औऱ प्रियंका सोनकर दोषी पाई गईं हैं. दोनों को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि ज्ञानदीप विद्या मंदिर इंटर कालेज जहानाबाद की छात्राओं का सेंटर सुशीला देवी इंटर कॉलेज जहानाबाद गया हुआ है. 16 फ़रवरी को हिंदी का पेपर था. एक कक्ष संख्या में 28 विज्ञान वर्ग की छात्राओं हिंदी का गलत प्रश्न पत्र दे दिया गया था.
उन्हें सामान्य हिंदी की जगह साहित्यिक हिंदी का प्रश्नपत्र दिया गया. छात्राओं ने बताया कि गलत प्रश्न पत्र बांटे जाने पर उनके द्वारा परीक्षा कक्ष में ही शिकायत की गई थी. लेकिन वहां के स्टाफ द्वारा दबाव बनाकर पेपर दिलवा दिया गया.
छात्राओं का कहना है कि दूसरे विषय का प्रश्नपत्र देने में उन्हें काफ़ी कठिनाई हुई है. डर है कि कहीं परीक्षा में फेल न हो जाये , इस लिए हमारे कक्ष में हुई परीक्षा को निरस्त कर दोबारा परीक्षा कराई जाए.
मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि पूरे मामले से बोर्ड को अवगत कराते हुए पत्र लिखा गया है. परीक्षा निरस्त करने का निर्णय बोर्ड द्वारा ही लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Board Exam News : फतेहपुर में इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी निरस्त हो सकता है पेपर.!
ये भी पढ़ें- Fatehpur Lalauli Thana News : बुजुर्ग महिला को घर में अकेला जान पड़ोसियों ने की मारपीट अस्पताल में भर्ती