Fatehpur Love Story: फतेहपुर में अधेड़ उम्र के प्यार का दर्दनाक अंत बच्चों को मंजूर नहीं था रिश्ता

यूपी के फतेहपुर में एक दर्दनाक घटना घटित हुई है.यहाँ रविवार सुबह एक गांव के बाहर जंगल में अधेड़ उम्र के व्यक्ति औऱ महिला का शव बरामद होने से इलाक़े में सनसनी फैल गई है.मृतक आपस में प्रेमी प्रेमिका बताए ज रहे हैं.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Fatehpur Love Story Ashothar Thana Lover Couple Suicide News
Fatehpur News: दस साल से एक दूसरे का ख़्याल रखते रखते दोनों को कब एक दूसरे से प्यार हो गया था.पता ही नहीं चला. लेकिन अपने रिश्ते को जब दोनों ने एक नाम देने की कोशिश की तो दोनों के बच्चे तैयार नहीं हुए.जिसके बाद एक साथ दोनों ने मौत को गले लगा लिया. दरअसल यह कहानी है 52 साल के रामबाबू औऱ उसकी 37 वर्षीय प्रेमिका रुक्मिणी देवी की. जो असोथर थाना क्षेत्र के कन्धिया गांव निवासी थे.Fatehpur Lover Couple Suicide News

10 साल से दोनों के बीच था प्रेम का रिश्ता..
सूचना पर पहुँचीं पुलिस टीम ने दोनों शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रथम द्रष्टया मामला प्रेम प्रसंग में हत्या के बाद आत्महत्या का लग रहा है.पहले रामबाबू ने रुक्मिणी की गला घोंटकर हत्या कर दी है औऱ फिर खुद फांसी लगा आत्महत्या कर ली होगी.घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गम्भीरता से जांच की जा रही है.साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही होगी.