×
विज्ञापन

Fatehpur kurki News:फतेहपुर में गौतस्करों की लाखों की सम्पत्ति कुर्क

विज्ञापन

फतेहपुर में जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर आरोपियों के विरुद्ध सम्पत्ति कुर्क औऱ सीज की कार्रवाई जारी है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Fatehpur Kurki News Hathgam Thana

Fatehpur News:फतेहपुर में अपराधियों द्वारा अपराध से अर्जित की गई सम्पत्तियों पर लगातार प्रशासन की कार्रवाई जारी है. जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर राजस्व टीम औऱ पुलिस की मौजूदगी में कुर्की के बोर्ड लगा अचल सम्पत्तियों को सीज किया जा रहा है.

गैंगेस्टर आरोपी हाजी रजा (Hazi Raza News) औऱ एजाज बॉक्सर की करोड़ो की अचल सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है. इस बीच शुक्रवार देर शाम हथगाव थाना क्षेत्र के पट्टी शाह गाँव निवासी गैंगेस्टर आरोपी व कुख्यात गौतस्कर जमील पुत्र सुलेमान व उसके पुत्रो की क़रीब 36 लाख सम्पत्ति कुर्क की गई.Fatehpur kurki News

जानकारी के अनुसार पट्टीशाह गांव के रहने वाले जमील व इसके चार पुत्रों के विरुद्ध स्थानीय थाने में गोकशी के कई मुकदमे दर्ज हैं.जमील औऱ इसके पुत्र कुख्यात गौतस्कर हैं.एसओ अश्वनी सिंह ने बताया कि पूर्व में पिता-पुत्र अपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं.

मौजूदा समय में भी जमील के साथ उसके तीन पुत्र जेल में हैं.एक पुत्र फरार चल रहा है, जिसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं. गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई में निरुद्ध पिता व चारों पुत्रों के नाम पर मौजूद चल-अचल संपत्ति को जिलाधिकारी के निर्देश पर कुर्क किया गया.

तहसीलदार ईवेंद्र कुमार के साथ भारी पुलिस फोर्स देर रात तक गांव में मौजूद रहा.जमील के घर औऱ उसकी जमीनों पर कुर्की के बोर्ड लगाए गए.

ये भी पढ़ें- Fatehpur Girl Murder: फतेहपुर शहर में दिनदहाड़े गला रेतकर युवती की हत्या

ये भी पढ़ें- Fatehpur Hazi Raza News:नगर पालिका अध्यक्ष नज़ाकत ख़ातून की देर शाम तबियत बिगड़ी कानपुर रेफर रज़ा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।